नपा द्वारा संचालित पुस्तकालय के पास गंदगी का ढेर
भरतपुर जिले के नगर कस्बे में नगर पालिका द्वारा संचालित चन्द शेखर आजाद पुस्तकालय के सामने लगा रहता है कचरे का ढेर और पुस्तकालय में सफ़ाई के लिऐ आज तक नही लगाया गया है कोई सफ़ाई कर्मचारी पुस्तकालय पर तैनात लाइब्रेरियन शहजाद कुरैशी ने बताया कि पुस्तकालय के सामने सब्जियों की धकेल वाले कचरे का ढेर लगा देते हैं जहां पुस्तकालय पर आने वाले दिन प्रतिदिन लोग इस बात को लेकर नाराज होते हैं जिसको लेकर मैंने कई बार अपने अधिकारी को अवगत करा दिया है पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है और पुस्तकालय को संचालित हुए करीब 3 साल गुजर चुके हैं जो लगातार नियमित रूप से चल रहा है जिसमें आए प्रतिदिन लोग अखबार पढ़ने के लिए और किताब पढ़ने के लिए आते हैं जिन को देखते हुए मैंने अधिशासी अधिकारी से भरतपुर का इतिहास राजस्थान की जीके और अन्य संबंधित बच्चों के संबंधित किताबों की मांग की है जिसको देखते हुए अभी तक कोई भी यहां पर किताबें उपलब्ध नहीं कराई गई है और मैंने पुस्तकालय में सफाई के लिए अधिकारी नरसी लाल मीणा से मांग की है जिसको जल्द संपूर्ण किया जाए जिससे पुस्तकालय में साफ-सफाई रह सके और पुस्तकालय के सामने सब्जी विक्रेताओं के द्वारा कचरे के ढेर को हटाया जा सके और ऐसे सब्जी विक्रेताओं पर कार्रवाई करें जो आए दिन पुस्तकालय के सामने खड़े होकर सब्जी बेचते हैं और वहां पर कचरा डाल देते हैं