जलदाय विभाग ने काटे एक दर्जन अवैध नल कनैक्शन
डीग / भरतपुर / पदम जैन
डीग - जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग ड़ीग द्धारा मंगलवार को कस्बे में अवैध नल कनेक्शनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक दर्जन लोगो के अबैध कनेक्शन काटते हुए 5 हजार रुपये बकाया राशि बसूल की ।
सहायक अभियंता ईशु नारंग ने बताया कि मंगलवार को कनिष्ठ अभियंता राम चरन मीणा के नेतृत्व में जलदाय विभाग की टीम ने कस्बे के खटीक मोहल्ला में मुख्य राइजिंग पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त कर अवैध रूप से किए गए एक दर्जन कनेक्शनों को कटवाकर 5 हजार रूपए की बकाया राशि वसूल की। सहायक अभियंता नारंग ने लोगो को चेतावनी दी है कि यदि अवैध नल कनेक्शन पाया गया तो उस व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।