पुलिस ने दो गौ तस्करों को गिरफ्तार कर टेम्पू से आधा दर्जन गोवंश को कराया मुक्त
डीग / भरतपुर / पदम जैन
-ड़ीग उप खंड की खोह थाना पुलिस ने दो गो तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे एक टेम्पू को जप्त कर आधा दर्जन गोवंश को मुक्त कराया है।
थानाधिकारी धारा सिंह मीणा ने बताया कि मुखवीर के जरिये सूचना मिली कि गांव निगोही की तरफ से एक टेम्पू नहर की पटरी से होते हुए कस्वा खोह की तरफ आ रहा है।जिसमें गोकशी के लिए गोवंश भरा हुआ है। जिस पर पुलिस द्धारा नगला खोह की नहर पुलिया पर करीब साढे 9 बजे नाकाबंदी की गई ।इस दौरान गांव निगोही की तरफ से एक टेम्पू तेज गति से आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस की गाड़ी को देख कर टेम्पू को रोक कर टैंपू में सवार दो व्यक्ति भागने लगे । पुलिस ने उनका पीछा कर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि पकड़े गए एक युवक ने अपना नाम मनीष पुत्र पप्पू जाति जाट उम्र 22 साल निवासी ब्रज धाम कॉलोनी मथुरा थाना हाईवे मथुरा उत्तर प्रदेश तथा दूसरे ने अपना नाम श्याम सुंदर पुत्र रनवीर जाति ठाकुर उम्र 20 साल निवासी उसपार थाना हाईवे नरहोली मथुरा उत्तर प्रदेश बताया है । पुलिस ने वताया कि गौ तस्करों के कब्जे से जप्त किये टेंपो में निर्दयतापूर्वक भरे हुए 3 गाय ,3 बछड़ो को मुक्त करा जडखोर गोशाला के सुपुर्द कर दिया है।