शोभापुरा गांव में विधायक कांति मीणा का ग्रामीणों ने किया स्वागत
सकट/ राजेंद्र मीणा
23 जून सकट क्षेत्र की ग्राम पंचायत राजपुर बड़ा के गांव शोभापुरा में सरपंच अंजना शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा का फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सरपंच अंजना शर्मा ने ग्राम पंचायत के गांव शोभापुरा के लिए 50 लाख रुपए की जल जीवन मिशन योजना स्वीकृत कराने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया। साथ ही सरपंच ने गत कई वर्षों से बंद पड़े गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को फिर से खुलवाने, श्मशान घाटों पर हो रहे अतिक्रमण कि समस्या वह ग्राम पंचायत क्षेत्र में सड़के बनाने की मांग रखी।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि रामअवतार शर्मा, हेमंत भारद्वाज, रामस्वरूप बाबूजी,बीघोता सरपंच कमलेशमीणा ,नाथलवाडा़ सरपंच मुकेश मंडावरी ,कुंडला सरपंच राजेश कुमार बैरवा ,नाथलवाडा़ के पूर्व सरपंच फतेह राम,पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा , डॉ कमल सेठी ,पी डी मीणा ,हजारी बाबूजी , क्यारा सरपंच छोटे लाल मीणा, पिपलाई सरपंच विश्राम मीणा ,प्रतापगढ़ सरपंच कप्तान सिंह ,बृजेश शर्मा राजपुर , ललित मोहन धाकड़, पूरणमल बाबूजी,किशन लाल धाकड़, जीवन राम, रामकरण पंच,व योगेश शर्मा शोभापुरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।