भाजपा शहर मंडल डीग की कार्य समिति बैठक आयोजित
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल डीग की कार्यसमिति की बैठक रविवार को जिला उपाध्यक्ष प्रेम कपूर के मुख्य आतिथ्य व विपुल भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य व शहर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हिंदी पुस्तकालय समिति के सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में राजस्थान सरकार की कोरोना काल की विफलताओं, व केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए ध्वनि मत से पार्टी का राजनीतिक प्रस्ताव पारित किया गया। मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष कपूर ने मंडल व बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती और आगे के कार्यक्रमो पर चर्चा करते हुए सभी कार्यक्रमो को सफल बनाने के दिशा निर्देश दिए। विशिष्ट अतिथि विपुल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वारा धारा 370 हटाए जाने , राम मंदिर का निर्माण शुरू कराए जाने तथा कोविड वेक्सिन के उत्पादन व अन्य जन एवम् लोक कल्याणकारी उपलब्धियों के बारे में बताया तथा राज्य सरकार द्वारा किसानों के साथ कर्ज माफी के संबंध में की गई धोखाधड़ी ,युवाओं के साथ बेरोजगारी की समस्या तथा बढ़ते हुए अपराधों के संबंध में प्रकाश डाला । कुछ वक्ताओं ने स्थानीय समस्याओं के संबंध में अपने विचार रखें ।बैठक के अंत मे मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पार्टी की रीति नीतियों पर प्रकाश डाला। बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।