वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत आवासीय विद्यालय में किया गया पौधारोपण
सकट (अलवर,राजस्थान) सकट क्षेत्र के गांव राजपुर बड़ा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में रविवार को वन महोत्सव कार्यक्रम व पर्यावरण संरक्षण को लेकर टहला थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण व सरपंच अंजना शर्मा के नेतृत्व में पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गुड्डी बाई मीणा ने बताया कि इस दौरान अतिथियों व विद्यालय स्टाप के द्वारा विद्यालय परिसर में छाया व फलदार करीब 20 पौधे लगाए गए व उन पौधों की देखभाल व सार संभाल की जिम्मेदारी के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी लक्ष्मी नारायण ने कहां की पौधे हमारे जीवन रक्षक है। इनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। इन पेड़ों के द्वारा हमें प्राण-वायु प्राप्त होती है। इसलिए अपने प्राणो की रक्षा के लिए हमें पेड़ लगाने के साथ ही उनकी रक्षा करनी चाहिए। इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रामअवतार शर्मा, पूर्व सरपंच नादान सिंह मीणा, हेड कांस्टेबल भजनलाल, बलदेव, नरेंद्र कुमार, यशवंत कुमार, वार्डन मणि बागोरिया, अध्यापिका पविता यादव, एसएमसी मेंबर राधेश्याम, मनमोहन गुप्ता, हेमंत भारद्वाज, गोरेलाल सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट