बडाैदाकान मे स्वच्छ ग्राम हरित ग्राम विषय पर हुई कार्यशाला, दिलाई गई स्वच्छता की शपथ
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन) बडाैदाकान मे नेहरू युवा केन्द्र अलवर द्वारा आदर्श युवा मंडल के समन्वय से क्लीन विलेज ग्रीन विलेज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला युवा अधिकारी पंकज यादव रहे। इस माैके पर मुख्य अतिथि यादव ने बताया कि कार्यशाला के जरिये जिले के समस्त के युवाओं को विषय विशेषज्ञों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि वे प्रशिक्षित होकर अपने ग्राम में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण,स्किल डेवलपमेंट, जनरल एक्टिविटीज,जैविक खेती व अन्य तरह के रचनात्मक कार्यक्रमों को अंजाम दे सकें,उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण,जल शक्ति अभियान,युवाओं में नशे की समस्या समेत कई विषयो पर चर्चा की। इस दौरान पूर्व जिलापार्षद राजेश गुर्जर ने युवाओं से पर्यावरण संरक्षण व स्वच्छता अभियान में आगे आकर भाग लेने का आह्वान किया। वही सरपंच मांगीलाल गुर्जर ने बताया कि स्वच्छता एवं जल संरक्षण वर्तमान समय की एक बेहतर कड़ी है,बिना जन जागृति के स्वछता नहीं आ सकती। उन्होंने कहा की कचरा कों हमें इधर उधर नहीं फेके उसे डस्टबिन में ही डाले। युवा मंडल सदस्य शिव शर्मा ने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा की सफाई एवं जल संरक्षण के प्रति हमें खुद आत्मनिर्भर होना होगा। अगर हम आज अपने आस पड़ोस मे साथ सफाई रखते हैं, जल का संरक्षण करते हैं तो हमारा आने वाला भविष्य सुरक्षित होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक तारेश जोरवाल एवं अखिलेश गुर्जर का सहयोग रहा, कार्यक्रम के दौरान 80 युवा व ग्रामवासी मौजूद रहे। इस दौरान सन्तोष जोरवाल, यतेन्द्र नरुका, सोनू नरुका,परशुराम मीणा, रामवीर फागण, संतराम सरपंच , विष्णु फागना,सोनू यादव, जयराम यादव,राजेश पार्षद, लखन, फागना, सत्येंद्र, हरिओम, महावीर, लखन,अशोक मीना, आदि उपस्थित रहे