कठूमर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे स्टाफ के सहयोग से बच्चों को बांटे 95 बैग
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ जीतेन्द्र जैन) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कठूमर के उच्च प्राथमिक खंड दरगाह वाले विद्यालय में छोटे बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए गए। वही विद्यालय स्टाफ द्वारा सहयोग एकत्र कर 95 बैग बच्चों में बांटे गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विराज चौहान ने बताया की राजकीय उच्च प्राथमिक विधालय मे स्टाफ के सहयाेग से कक्षा एक से आठवी तक के नियमित आने वाले विधार्थियाे काे 95 स्कूल बैग वितरित किए गए। उन्हाेने बताया की भामाशाह के सौजन्य से शीघ्र ही जर्सी वितरण कार्यक्रम भी रखा जाएगा। तथा उन्हाेने विधालय के अन्य बच्चों को भी नियमित आने पर प्रोत्साहित करने के लिए बैग व जर्सी देने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान पूर्व प्रधानाध्यापक केदारनाथ शर्मा ने 10 बच्चों को बैग देने की घोषणा की। इस माैके पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र सिंह कुशवाहा,प्रधानाचार्य विराज चौहान, व्याख्याता शेरसिंह यादव,जितेंद्र कुमार,भूमिदत्त शर्मा,वासुदेव सिंह, मुकेश जैन,ओमवती,तोताराम आदि स्टाफ सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन भूमि दत्त शर्मा शिक्षक ने किया।