रिश्ता वही सोच नई सास भी कभी बहू थी पर कार्यशाला आयोजित

Jun 25, 2021 - 13:56
 0
रिश्ता वही सोच नई सास भी कभी बहू थी पर कार्यशाला आयोजित

भीलवाडा / बृजेश शर्मा 

भीलवाड़ा :- अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में तेरापंथ महिला मंडल भीलवाड़ा द्वारा प्यार और समर्पण का एक खास रिश्ता सास और बहू इस पर एक रोचक कार्यशाला आयोजित की गई । जिसमें सास बहू की सात जौड़िया  संभागी बनी । इस रिश्ते में सामंजस्य भी हैं तो टकराहट भी हैं। आज के बदलते समय के साथ साथ रिश्ता तो वही सोच नई होती जा रही हैं । अर्थात सास बहू के रिश्ते में भी बहुत परिवर्तन आया हैं। स्मार्ट सास बहू वही हैं जो एक दूसरे की भावनाओ को समझे, एक दूसरे पर अपने अपने विचारों को नहीं थोपे बल्कि आदर करे। 
उपरोक्त विचारो को समाहित करती ये कार्यशाला सास बहू के  अनोखे रिश्ते पर जूम ऐप पर आयोजित हुई।
तेरापंथ जैन समाज महिला मण्डल मीडिया प्रभारी नीलम लोढ़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा विमला रांका ने  प्रतिभागी सास बहू की जोड़ियों एवं बहनों का उत्साह के साथ स्वागत सत्कार किया ।
इस कार्यक्रम की मुख्य वक्ता चेयर पर्सन जीतो लेडिज विंग की डाँक्टर संगीता बाबेल ने अपने सारगर्भित शब्दो में सास बहू के रिश्ते के बारे में बताया कि दोनो के बीच सकारात्मक चिंतन रहे, एक दूसरे की गलतियों को नजरंदाज करते हुए, इस पवित्र रिश्ते को और अच्छे से खूबसूरती से सजाए । अगर सास बहू दोनो एक दूसरे के प्रति नकारात्मकता का रवैया रखेगी तो फिर ये बात उनके संस्कार में शामिल हो जाएगी। इसलिए अपेक्षित यही हैं कि दोनो एक दूसरे को समझते हुए इस रिश्ते को सींचे। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन अलका मारू व आशिता मारू ने किया। सास बहू पर आकर्षक दो मनोरंजक प्रतियोगिता  दिल मिल गए, सास बहू जिसमें माला प्रेक्षा मेहता रही, जोड़ी नंबर वन में सुमन पूजा चंडालिया प्रथम रही।
सास बहू कॉम्बो प्रतियोगिता में प्रथम प्रेक्षा माला मेहता द्वितीय सुमन पूजा, परिधि चंडालिया, तृतीय राजिमति, शिवानी सुराना रहे। पूर्व अध्यक्षा रतन कोठारी, आनंद बाला टोडरवाल और उषा सिसोदिया ने भी इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए जबकि मंत्री रेणु चोरड़िया ने आभार प्रकट किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................