भगवान परशुराम को याद कर गौरव दिवस के रूप में मनाया विश्व ब्राह्मण दिवस
आबुरोड (सिरोही, राजस्थान) विप्र समाज आबूरोड ने बताया कि आज विश्व ब्राह्मण दिवस के अवसर पर भगवान परशुराम को याद कर गौरव दिवस के रूप में मनाया विप्र समाज के सुमित जोशी ने बताया की ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विश्व ब्राह्मण गौरव दिवस के रूप में मनाया गया ब्राह्मण संस्कृति और समाज के स्वर्णिम इतिहास के बारे में प्रकाश डालते हुए समाज के वरिष्ठ सदस्य हरिओम शर्मा के के मिश्रा आदि ने कहा की समाज के ऋषि मुनियो संतो ने अनेक वेद और सामजिक ग्रंथों की रचना कर पुरे संसार को नई दिशा दिखाई थी l अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण महासभा के कमल मिश्रा, विप्र समाज समाज के ज्योतिर्मय शर्मा, मनीष परसाई, सत्यनारायण शर्मा, प्रवीण शर्मा ने बताया की इस महामारी में भी सभी विप्र बंधुओ ने अपने-अपने सामर्थ से गरीब असहाय और जरूतमंदो की जिस तरह से मदद की है ये ही सच्चा और परोपकारी ब्राह्मणत्व है l इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्य दिलीप शर्मा, प्रवीण शर्मा, ज्योतिर्मय शर्मा ने भी समाज एकता और मानव सेवा की बात रखी समाज के वरिष्ठ सदस्य मनीष परसाई, संतोष भारद्वाज, अनिल जोशी, नितिन रावल, कमलेश श्रीमाली सहित विप्र बंधूऔ ने श्रद्धा से ब्राह्मण दिवस की शुभकामनाये प्रेषित करी