बीजारोपण- पौधारोपण के साथ संगोष्ठी का आयोजन कर मनाया विश्व आदिवासी दिवस

जल जंगल जमीन बचाने की ली शपथ

Aug 9, 2021 - 23:26
 0
बीजारोपण- पौधारोपण के साथ संगोष्ठी का आयोजन कर मनाया विश्व आदिवासी दिवस

आसींद (भीलवाडा,राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) रायला अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस के उपलक्ष पर बनेड़ा ब्लॉक स्थित देवा का खेड़ा , बन्नी माता के स्थान पर संगोष्ठी एवं पौधारोपण का कार्यक्रम फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी भीलवाड़ा ,राजस्थान भील समाज विकास समिति एवं नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के तत्वाधान में आयोजित किया गया । जिसमें हुरडा ,बनेड़ा, आसींद के प्रतिनिधियों ने भाग लिया  व प्रकृति संरक्षण विचार मंच बनेड़ा के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बीजों का प्रदर्शन पौधारोपण वृक्ष बीजों का वितरण एवं आदिवासी समाज के साथ कार्य करने वाले विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि जिसमें जिला अध्यक्ष सांवर लाल भील बनेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष , ईश्वर भील एवं नेहरू युवा केंद्र के पदाधिकारी राजू लाल जाट , मनफूल चौधरी , ब्लॉक कोऑर्डिनेटर सुरेश चंद्र चौधरी माधव जाट, फाउंडेशन फॉर इकोलॉजिकल सिक्योरिटी के सुरेश पाराशर का कार्यक्रम में स्वागत किया गया ।
वक्ताओं द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के ऐतिहासिक महत्व एवं प्राकृतिक संसाधनों के प्रति संवेदनशील एवं व्यावहारिक संबंध के साथ गांव में चारागाह जमीन व जल संरचनाएं के प्रबंधन वनस्पतियों के संग्रह एवं के बीजों को जो कि वन उपज वन्य है। उनका संग्रह और वितरण में आदिवासी समाज की भूमिका एवं प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग को समुचित करने में भूमिका निभाने के रूप में वह मानव समुदाय को प्रकृति के साथ सह अस्तित्व के रूप में जीवन जीने की शैली व जीवन के साथ शांति के साथ बिना संघर्ष प्रकृति का कम दोहन करते हुए ।कैसे स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है ।इस महामारी कोरोनावायरस केआने वाली कारणों के समाधान हेतु आदिवासी भील समाज बेहतर ढंग से नेतृत्व कर सकता है। 
आदिवासी समाज की न्याय व्यवस्था एवं अधिकारों के प्रति अधिक जागरूकता लाने की जरूरत है। यह समाज प्रकृति के साथ जोड़कर अग्रणी भूमिका में पूरे देश का ही नहीं पूरे विश्व का नेतृत्व कर सकता है और जीने की कला और प्रकृति के साथ जीवन जीने का मार्ग  प्रशस्त कर सकता है अतः में आज विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर विभिन्न संस्थाओं के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपरोक्त विषयों पर प्रकाश डाला इस कार्यक्रम में सामुदायिक संदर्भ व्यक्ति कैलाश भील रामस्वरूप शर्मा धर्मराज गुर्जर दुर्गेश शर्मा उपस्थित थे तथा कार्यक्रम को सहभागिता तरीके से संपन्न किया गया। कार्यक्रम के अंत में ईश्वर लाल भील द्वारा सभी आगंतुक महानुभावों का आभार प्रकट किया गया।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................