नवसंवत के द्वितीय दिवस पर की गई भारत माता की पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम कस्बे में पवित्र मनन दीप के तत्वाधान में सनातन धर्म के नए संवत के दूसरे दिन हुए कार्यक्रम में भारत माता की पूजा अर्चना व प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुदेव भास्कर ने सामाजिक दूरी एवं मास्क लगाकर भगवा ध्वज फहराते हुए भारत माता की पूजा अर्चना के साथ किया। गुरुजी ने अपने सभी देशभक्तों के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस दौरान भक्तजनों के लिए देवी मां के रूप में भारत माता का प्रसाद वितरित किया गया। वहीं पवित्र मनन दीप के सेवादार कालू राजा एंड पार्टी द्वारा रंगा रंग प्रस्तुति दी गई। जिसने श्रोताओं का मन मोह लिया गुरुजी ने इस पावन अवसर पर कहा कि यह हमारा असली नया साल है। आज के दिन हमें अपने पूरे साल की प्लानिंग करनी चाहिए कि पिछले साल हमने क्या खोया क्या पाया और इस साल हम जीवन क्या करेंगे उसकी योजना बनाकर उसी प्रकार अपने जीवन को जीना चाहिए। राष्ट्रवादी संत भास्कर भारद्वाज ने आगे कहा कि भारत माता की सच्ची जय तब होती है जब हम सर्दी गर्मी सहते हुए अपनी भारत माता के लिए काम करते हैं। जरूरतमंद लोगों के लिए जीते हैं। इस दौरान सत्संग परिवार सहित भक्तगण मौजूद रहे।