निजी आईटीआई मे मनाया हिन्दू नववर्ष व डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती
राजगढ़ (अलवर, राजस्थान/महावीर सैन)- कस्बे के संकल्प आईटीआई में गुरुवार को हिंदू नव वर्ष प्रतिपदा व भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर का 130 वां जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघ के विभाग महाविद्यालय कार्य प्रचारक गिरिराज रहे। मुख्य वक्ता संघ के विभाग ग्राम विकास प्रमुख सतीश शर्मा ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि डॉ भीमराव अंबेडकर का संपूर्ण जीवन संघर्ष भरा रहा। उन्होंने राष्ट्र हितों को हमेशा सर्वोपरि रखा। देश के लिए सविधान के रूप में एक अमूल्य धरोहर बाबा साहब के अथक प्रयत्नों से ही संभव हुआ।
संघ के विभाग महाविद्यालय कार्य प्रचारक गिरिराज ने कहा कि भारतीय नववर्ष का प्राकृतिक, सामाजिक व वैज्ञानिक महत्व है। सभी से हिंदी में हस्ताक्षर करने, स्वदेशी सामान का उपयोग करने व अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का संकल्प करवाया। संस्थान की व्यवस्थापक सुमनलता यादव ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। इससे पूर्व अतिथियों ने भारत माता व बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन अजय यादव ने किया। इस मौके पर राजेश यादव, मुकेश बैरवा, राम वकील यादव, लेखराज सैनी, सुनील सैनी व राम लखन मीणा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।