पूर्व केंद्रीय मंत्री जेटली व पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को भाजपा जिला कार्यालय पर अर्पित की पुष्पांजलि
भाजपा के कहे जाने वाले संकट मोचन जेटली व राम भक्त ,राम जन्मभूमि आंदोलन लहर को चलाने वाले सिंह को याद किया, श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ आयोजित
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) भाजपा जिला कार्यालय पर बीजेपी के कद्दावर एवं वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ,पूर्व राज्यपाल राजस्थान व अतिरिक्त प्रभार हिमाचल प्रदेश कल्याण सिंह को भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में भाजपा ने उनके चित्र पर आज पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि ,पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया गया
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर जिला कार्यालय पर संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक ने कहा कि आपदा में अवसर ढूंढने वाले जेटली के साथ कई शिविरों में मेरा साथ रहना हुआ है शिविरों में जेटली की बात को रखते हुए कहा कि विद्यार्थी भविष्य की आने वाली राजनीति के पुरोधा है जो विद्यार्थी देश की राजनीति में समझता है उस देश का विकास निश्चित होगा जेटली का मात्र 66 वर्ष की उम्र में ही निधन हो गया था उन्होंने देश के वित्त मंत्री रहते हुए नोटबंदी, जीएसटी, राफेल जैसे मुद्दे पर उनके दिए गए तर्कों पर विपक्ष के पास कोई उत्तर नहीं होता था जिस तरह से कई बड़े मुद्दों पर पार्टी के गिरने पर वह संकट मोचन बन जाते थे
सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आचलिया ने इस अवसर पर कहां की राम जन्मभूमि आंदोलन हिंदुस्तान की राजनीति में ढांचा ध्वस्त होने के बाद भाजपा कि चार सरकारें
बर्खास्त हुई थी उसके बाद 4 स्थानों से जनादेश यात्रा निकाली गई उन्होंने कहा कि सिंह ने राम लहर से कराया था बीजेपी का यूपी में कल्याण ,
यूपी में कल्याण सिंह 35 वर्ष की उम्र में ही एमएलए बने थे बाबूजी के नाम से जाने जाने वाले उनकी सरकार के दौरान बाबरी ढांचा विध्वंस के बाद कल्याण सिंह बड़े हिंदूवादी नेता बन गए कारसेवकों पर गोली चलाने से इनकार करने वाले कल्याण सिंह नै सारा दोष अपने ऊपर लेते हुए सीएम पद से इस्तीफा दिया था इस अवसर पर संगोष्ठी का संचालन प्रहलाद त्रिपाठी ने किया सुभाष मंडल अध्यक्ष रमेश राठी मंचासीन थे इस अवसर पर कैलाश जीनगर, ललित अग्रवाल, शोभिका जागेटिया ,नंदलाल गुर्जर, मंजू पालीवाल ,कुलदीप शर्मा ,पूरन डीडवानिया जगदीश सेन ,विजय हिंगोरानी ,सुनीता कटारिया ,मधु शर्मा, भगवान नथरानी ,गोपाल सोनी, सुमित्रा पोरवाल, मंजू पंचोली, मेवाराम गुर्जर ,नारायण गुर्जर जगदीश साहु,आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे अंत में सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर भाजपा के दोनों कद्दावर नेताओं को श्रद्धांजलि दी