कोरोना मुक्ति के लिए हुआ यज्ञ का आयोजन
बहरोड / अलवर / योगेश शर्मा
बहरोड़, 27 जून (रविवार) "कोरोना से जंग- यज्ञ व योग के संग" कार्यक्रम के तहत पतंजलि योग समिति बहरोड एवं आर्य समाज जखराना के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम जखराना में यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी योगाचार्य विद्या रत्न शास्त्री ने वैदिक विधि विधान से यज्ञ संपन्न करवाया।
मनुष्य जीवन में यज्ञ के महत्व को समझाते हुए उन्होंने वातावरण व आत्मिक शुद्धि के साथ-साथ संक्रमण मुक्ति के लिए यज्ञ को आवश्यक बताया साथ ही स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग को अपनी जीवनचर्या में शामिल करने की सभी से विनम्र अपील की।
यज्ञ में उपस्थित सभी लोगों ने यज्ञ की अग्नि को साक्षी मानकर बुराई को त्याग कर अच्छाई को धारण करते हुए नियमित योगाभ्यास करने का शुभ संकल्प लिया
इस अवसर पर स्वेत सिंह मेहता (पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ), राम सिंह यादव ( प्रधान आर्य समाज), खुशीराम मास्टर, नरेश कुमार ,शक्ति सिंह ,हरिराम सोनी ,सुरेंद्र यादव प्रधानाचार्य ,प्रोफेसर अक्षत शर्मा ,रामनिवास यादव पूर्व प्रधानाचार्य ,सुमित यादव, मदन सिंह सोनी ,पप्पू पंच, कृष्ण यादव ,श्रीपाल ,अभय सिंह, रमन शर्मा ,उदय सिंह ,सुरेंद्र पंच ,संदीप शर्मा ,देव यादव क्रिकेट खिलाड़ी ,नवीन यादव, बृजेश कुमार, हार्दिक शर्मा ,कपिल शर्मा व अजय शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
अंत में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी श्वेत सिंह मेहता ने विद्यारत्न शास्त्री का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए उनके स्वस्थ जीवन व उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की