यज्ञ से होता है मानव का शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक विकास
गोरखपुर (उत्तरप्रदेश/ शशि जायसवाल) चौरीचौरा क्षेत्र के केशव पट्टी भगवान श्री विष्णु महायज्ञ के आयोजन की कलश यात्रा शनिवार को निकाली गई कलश यात्रा का शुभारंभ टप्पू भैया ने फीता काटकर किया 551 कन्याओं ने अपने सर पर कलश रखकर केशव पट्टी से चौरी चौरा होते हुए तरकुलहा होते हुए वापस केशव पट्टी यज्ञ मंडल तक पहुंचे कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई यज्ञ करता आचार्य संदीप जी महाराज ने बताया कि अग्निहोत्र नियम करने से वातावरण की शुद्धि होती है
साथ ही जग करने वाले व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास होने के साथ-साथ आध्यात्मिक विकास भी होता है यज्ञ करने से पर्यावरण की भी रक्षा होती है विष्णु महायज्ञ केशव पट्टी में दिन भर प्रवचन और रात्रि समय में रामलीला का आयोजन किया गया इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ता बंधु पंडित राजकुमार व्यास, धनंजय सिंह कौशिक, रणविजय सिंह सैंथवार, संपूर्णानंद पांडे, सुभाष सिंह, बेचू बौद्ध, सुरेंद्र सिंह , दरोगा राजभर,विदेशी भारती आदि कार्यकर्ता उपस्थित हुए