मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसता प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बसा नया जाटों का खेड़ा पुर
भीलवाडा / राजकुमार गोयल
उपनगर पुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बसा नया जाटों का खेड़ा के वाशिंदे कई वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं 1992 में नगर परिषद द्वारा यहां के निवासियों को पट्टे दिए गए थे तथा 1993 में रोड लाइट की सुविधा दी गई लेकिन इन लोगों को घरों में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध नहीं करवाए गए तथा न ही पीने के पानी की कोई सुगम व्यवस्था की गई सन 2005 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इन लोगों को मकान बनाकर दिए गए फिर भी यहां पानी , बिजली तथा नाली रोड आदि मूलभूत सुविधाएं प्रशासन द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई गई क्षेत्र के जगदीश मुछाल का कहना है कि चुनाव के समय वोट लेने तो सब आते हैं लेकिन हमारी मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति हेतु कोई भी आगे नहीं आता है विद्युत विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन देने के नाम पर काफी आना कानी की गई ।
अभी हाल ही डेढ़ दशक बाद 2021 में विद्युत कनेक्शन जारी किया गया।
पीने के पानी की भी हमें बहुत दुविधा रहती हैं सरकार चंबल की लाइन गांव गांव गली के लिए पहुंचा रही है लेकिन हम नगर परिषद क्षेत्र में होते हुए भी हमारी कॉलोनी तक ना तो चंबल की लाइन पहुंची ना कोई पहले जलदाय विभाग की लाइन डाली गई नगर परिषद द्वारा एक कम्युनिटी हॉल बनाया गया जिसमें ही एक ट्यूबवेल लगवाई गई तथा इससे 400 -500 फीट की दूरी पर पनघट योजना के तहत पानी की टंकी लगाई गई तथा यहां पर गांव वालों द्वारा एक पशुओं के पीने के लिए खेली स्थापित की गई जिससे पशुओ को पेयजल उपलब्ध हो सके।
लेकिन वह भी पिछले 6 माह से विद्युत मोटर खराब होने से तथा पूरी पाइपलाइन टूट जाने से बंद पड़ी है इससे लोगों को व मवेशियों को पीने के पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।
पाइप लाइन दुरुस्त नही होने से
महिलाओं को दूर से पानी लाने के लिए विवश होना पड़ रहा है,
वही नालियां क्षतिग्रस्त होने व सड़क निर्माण नही होने से चारों तरफ कीचड़ फैल रहा है । जिससे कई प्रकार की बीमारियां फैलने व जीव जंतुओं के काटने का डर बना रहता है अभी हाल ही में नवनियुक्त वार्ड नंबर 4 के पार्षद मुकेश बैरवा द्वारा रोड पर डब्ल्यू बी एम गिट्टी डलवाई जाकर कच्ची सड़क को सुधारने के सराहनीय प्रयास किए गए तथा पीने की पानी की समस्या से पुर के सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा गणेश मंडल वार्ड नंबर 1 के बुथ अध्यक्ष रतनलाल आचार्य को अवगत करवाया गया तो तुरंत ट्यूबवेल को चालू करवाने हेतु नगर परिषद विद्युत विभाग के अधिकारी जे ई एन लक्ष्मी लाल शर्मा को फोन पर सूचित किया गया जिस पर अधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 6 माह से बंद पड़ी ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से मोटर चेंज कर पानी चालू करवाया गया, लेकिन पनघट योजना के तहत डाली गई पाइप लाइन पूरी टूट जाने से गांव वालों को अब तक भी पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिस पर आचार्य द्वारा एक प्रार्थना पत्र देखकर उक्त पाइपलाइन को नई पाइप लाइन डालकर पनघट योजना के तहत लगी टंकी में पानी चालू करने हेतु उद्यान शाखा के प्रभारी के नाम 28 सितंबर 21 को प्रार्थना पत्र देकर बंद पड़ी पनघट योजना को पुनः चालू करने की मांग की जिस पर नगर परिषद के कर्मचारी द्वारा मौके पर जाकर पाइपलाइन को देखा गया तथा अधिकारियों को अवगत कराया गया इसके उपरांत भी ट्यूबवेल चालू होने के 10 दिन पश्चात भी पाइपलाइन नहीं डाली गई जिस पर आचार्य द्वारा संबंधित अधिकारी शंभू लाल से संपर्क किया गया जिस पर उक्त अधिकारी ने कहा कि हमारे पास अभी पाइप उपलब्ध नहीं है अतः समय लगेगा जिम्मेदार अधिकारी द्वारा इस तरह जवाब देना कहां तक उचित है ,यदि शीघ्र ही समस्या से निजात नही दिलाई गई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा