योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई - यूपी में चार अफसरों में से 2 को बनाया चपरासी
उत्तर प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और सख्त कदम उठाते हुए बड़ा फैसला लिया है. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रदेश के सूचना विभाग में 4 अपर जिला सूचना अधिकारियों का डिमोशन किया गया है! सूचना व जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि 3 नवंबर 2014 को इन अफसरों को नियम विरुद्घ पदोन्नत किया गया था। अत: सभी को उनके मूल पद पर डिमोट किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग में नियम विरुद्ध पदोन्नति पाए चार अफसरों पर कार्रवाई की गई है।
सूचना विभाग के अधीन क्षेत्रीय प्रचार संगठन के 4 अधिकारियों को वापस उनके मूल पद पर भेज दिया है। इन चारों की नियम विरुद्ध पदोन्नति की गई थी। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कि बरेली में अपर जिला सूचना अधिकारी नरसिंह व फिरोजाबाद के अपर जिला सूचना अधिकारी दयाल शंकर को उनके मूल चपरासी पद पर वापस भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मथुरा में अपर जिला सूचना अधिकारी विनोद कुमार शर्मा व भदोही में अपर जिलाधिकारी सूचना अधिकारी अनिल कुमार सिंह को सिनेमा आपरेटर सह प्रचार सहायक पद पर वापस भेजा गया है। बीते 6 जनवरी को जारी यह आदेश तत्काल रूप से लागू किया गया है. साथ ही, चारों कर्मचारियों को आदेश दिया गया है कि अपने मूल पद पर रिपोर्ट कर कार्यभार संभालें और उसकी रिपोर्ट तुरंत मुख्यालय को दें