युवाओं ने जरूरतमंदों परिवारों को राशन सामग्री वितरित की
मकराना (मोहम्मद शहजाद)
कोरोना महामारी के चलते आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगो की सहायतार्थ मकराना के युवाओं ने एक टीम बनाकर संघठन बनाते हुए लॉकडाउन के समय जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री सहित अन्य आर्थिक सहायता हेतु युवा एकता संगठन बनाया। संगठन बनाने के पश्चात युवाओं ने मकराना शहर के समीप बसे गांवो और ढाणियों में पहुंचकर चिन्हित जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री सहित अन्य आर्थिक सहायता दी। नमन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कोई परिवार लॉकडाउन या अन्य किसी परस्थिति के कारण राशन सामग्री खरीदने से असमर्थ है या अपंग या अपाहिज है ऐसे परिवारों को चिन्हित कर सहायता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि ऐसे परिवारों को निशुल्क राशन सामग्री के अलावा जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही है। जैन ने बताया कि निकटवर्ती ग्राम गांगवा में 25, नाका बस्ती में दो परिवारों को एक माह का राशन भेंट किया गया है। इस सेवा कार्य मे कुलदीप सैनी, भरत दाधीच, विशाल सोलंकी, अजयवीर सिंह, अमित मालपानी सहित अन्य युवा साथी सहयोग कर रहे है।