ढेवा की ढाणी मे फिट इंडिया फ्रीडम रन में दौड़े युवा
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
कस्बे के निकटवर्ती ढेवा की ढाणी के खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र झुंझुनू की ओर से आजादी 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन किया गया l केंद्र के जिला युवा अधिकारी मंगलाराम जाखड़ व लेखा अधिकारी सुरेंद्र शर्मा के निर्देशानुसार उदयपुरवाटी ब्लॉक से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका सुनिता स्वामी ने 7500मीटर दौड़ का आयोजन करवाया l समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच महेन्द्र सैनी थे l अध्यक्षता श्रीराम फौजी ने की l विशिष्ट अतिथि शंकरलाल सैनी समाजसेवी, बाबूलाल शर्मा पंचायत समिति सदस्य, राजेंद्र राठी, मनोहर, इंद्राज धायल थे l फिट इंडिया फ्रीडम रन में प्रथम स्थान पर सुभाष चंद्र सैनी, द्वितीय स्थान पर सुनील सैनी व तृतीय स्थान पर लक्ष्य डिफेंस एकेडमी के कमल चाहर रहे l श्रीराम फौजी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से देश के युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा करते हुए आजादी के संघर्ष में शहीद हुए सैनिकों व महापुरुषों के विचारों से अवगत करवाना है l विजेताओं को सरपंच महेन्द्र सैनी की ओर से नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l केंद्र की राष्ट्रीय युवा स्वंयसेविका सुनीता स्वामी ने अमृत महोत्सव कार्यक्रम की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए आभार व्यक्त किया l फिट इंडिया फ्रीडम रन में 75 युवाओं ने हिस्सा लिया l इस दौरान शिवराज सिंह, सूर्यप्रकाश स्वामी, विकाश मीणा, सोनू शर्मा, कपिल डूडी, अनिल ढेवा, दीपेन्द्र स्वामी, ताराचन्द, राजेन्द्र भास्कर, सुभाष मीणा, संदीप, प्रदीप आदि युवा मौजूद थे l