रोजवेज बसों के संचालन को लेकर युवाओं ने सौपा ज्ञापन
रैणी (अलवर, राजस्थान) रैणी उपखंड कार्यालय पर रोडवेज परिवहन संचालन सुविधाओं को लेकर रैणी तहसील के युवाओ ने परिवहन मंत्री राजस्थान सरकार के नाम रैणी उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें रैणी तहसील से जाने व अाने के लिए बसों का संचालन कराने की मांग की गई युवाओं ने उपखंड अधिकारी रैणी को लिखित पत्र सौंपकर बताया की रैणी तहसील की 26 ग्राम पंचायतो में एक लाख अाबादी होने के वावजूद भी रोडवेज सेवा संचालित नही हैं जिससे रैणी तहसील पर लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही हैं 2 महिने के अंदर यदि 4 बसों का संचालन शुरू नही हुअा तो क्षैत्रिय युवाओं को अपनी मांगो को मनवाने के लिए सड़को पर उतरकर अांदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी परिवहन विभाग व राजस्थान सरकार की रहेगी।ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष महेंद्र मीना,युवा महासभा अध्यक्ष समय सिंह गुर्जर, बजरंग सेना संगठन के रैणी तहसील अध्यक्ष एवं अार एस एस कार्यकर्ता योगेश गोयल , बजरंग सेना संगठन के उपाध्यक्ष विजय सैन एवं दीपक जागा, कमल चंदेला, हिम्मत, जितेंद्र माल, बलवीर, विश्राम दानपुर, जयसिंह, हरिओम, रविंदर ,सीताराम, राजेश, अशोक, नीलम सहित अनेको युवाओं की मौजूदगी में ज्ञापन सौंपा ।