सेना की तैयारी के लिए स्टेडियम खोलने की मांग को लेकर रोड जाम करने वाले 300 युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज
अलवर (राजस्थान) अलवर जिले में अप्रैल माह में सेना की भर्ती होना प्रस्तावित हुआ था जिसकी भरपूर तैयारी के लिए युवा दौड़ का अभ्यास कर रहे थे अलवर शहर में अलवर जिले के सहित अन्य जिलों के युवा भी खेल मैदानों में अभ्यास करते हैं वही राज ऋषि कॉलेज के मैदान में अधिक भीड़ रहने पर युवाओं ने दौड़ के लिए स्टेडियम को खोलने की मांग की युवा स्टेडियम में सेना की तैयारी के लिए दौड़ करना चाह रहे थे लेकिन प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार स्टेडियम का गेट आमजन के लिए बंद कर दिया केवल चुनिंदा खिलाड़ियों को ही प्रवेश दिया जाता हैं
जिसे लेकर सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर स्टेडियम में प्रवेश दिलाने की मांग की जब अधिकारियों से बात नहीं बनी तो रात में ही शहर के कई स्थानों पर जाम लगाया व कुछ युवाओं ने रोडवेज का चक्का जाम कर दिया जिससे बसों का संचालन प्रभावित हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार अलवर रोडवेज डिपो के बाहर रोड पर युवाओं ने धरना दे दिया जिससे दीपू के अंदर से बसों का बाहर निकलना बंद हो गया और बाहर खड़ी बसें डिपो के अंदर नहीं जा पाई देखते ही देखते युवाओं की संख्या बढ़ गई और मौके पर पुलिस जाब्ता पहुंचा आज दोपहर तक बसों का संचालन बंद रहने से सवारियों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी
युवाओं द्वारा कल रात लगाए गए जाम से रोडवेज बसों का संचालन नहीं हो पाया जिससे रोडवेज को को लगभग ₹11000 का नुकसान हुआ! प्रशासन ने जगह-जगह लगे जाम को लेकर 14 आरोपी छात्र नेता संदीप ओला, दिनेश चौधरी, राहुल जाट, दिनेश जाट, आशु चौधरी, दिनेश गुर्जर, शीशराम गुर्जर, शेर सिंह सहित 300 युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है पुलिस ने बताया कि धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन कर आम रास्तों को जाम किया वहीं बलपूर्वक पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की जिसमें राजकार्य में बाधा डालने पर धारा 147 149 283 353 व 188 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है