प्रशिक्षु आरपीएस मीना मीणा ने की कार्यवाही, भुसावर सटटा बाजार में मची खलबली
देश की आजादी के बाद भुसावर में सटटा की बडी कार्यवाही
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/ रामचंद्र सैनी) जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई के सटटा की रोकथाम को जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत भुसावर वृत के पुलिस उपाधीक्ष निहालसिंह शेखावत एवं प्रशिक्षु आरपीएस मीना मीणा के नेतृत्व में टीम गठित ने कस्वा भुसावर में देश की आजादी के बाद भुसावर थाना क्षेत्र में पहली बार सटटा बाजार में बडी कार्यवाही की,जिसमें राजामण्डी स्थित एक अचार-मुरब्बा की दूकान में चल रहे सटटा बाजार का भण्डाफोड करते हुए 1 लाख 2 हजार 80 रूपए की नगदी सहित दो जनों को सटटा की खाई करने के आरोप में पकडा और जुर्म धारा 3 व 4 सार्वजनिक जुआ अध्यादेश 1867 में दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया,जिन्हे उक्त प्रकरण में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा कर दिया। प्रशिक्षु आरपीएस मीना मीणा ने बताया कि कस्वा भुसावर से आए दिन लोग सटटा के कारोबार की सूचना दे रहे थे,जिससे एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई एवं एएसपी एडीएफ एवं भुसावर वृत के सीओ निहालसिंह शेखावत को अवगत कराया और एसपी के आदेश पर स्पेशल टीम गठित की,टीम में हलैना थाना के कांस्टेबिल अमित कुमार-550, भुसावर थाना के कांस्टेबिल भगवानसिंह -1594, रामप्रसाद-1582 एवं मुकेश कुमार-1583 को शामिल किया। कई दिन से मुखबीरी करने के बाद 11 फरवरी को सायं 5.45 बजे एक मुखबीर ने सूचना दी,कि राजामण्डी पर एक अचार-मुरब्बा की दुकान पर सटटा का कारोबार हो रहा है और भारी सख्यां में रकम भी रखी हुई है। सूचना प्राप्त होते ही उक्त दुकान पर दविश दी,जहां भुसावर निवासी दिलीप कुमार पुत्र सोहनलाल तथा गांव सुहारी निवासी पुष्पेन्द्रसिंह पुत्र देवीसिंह सटटा की खाई का काम करते मिले,जिनकी तलाशी लेने पर दोनों से 1 लाख 2 हजार 80 रू0 मय नम्बर लिखी पर्ची सहित पकडा और जुर्म धारा 3 व 4 सार्वजनिक जुआ अध्यादेश 1867 में दोनों आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया,जिन्हे उक्त प्रकरण में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा कर दिया। उन्होने बताया कि सटटा की देश की आजादी के बाद भुसावर में पहली कार्यवाही है। उक्त कार्यवाही की खबर कस्वा सहित आसपास के गांव में फैल गई,जिससे सटटा बाजार एवं सटटा करने वाले लोगों में खलबली मच गई।