युवा मोर्चा ने ज्ञापन सौंपकर रीट परीक्षा निरस्त करने व शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की मांग
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यहां के उपखंड अधिकारी कार्यालय के समक्ष रीट परीक्षा में अनियमितताओं व धांधली के आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन उपखंड अधिकारी कार्यालय के एक कर्मचारी को सौंपा। विरोध प्रदर्शन युवा मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिती सदस्य नेहा अवस्थी व जिलाध्यक्ष सौंरभ फौजदार के नेतृत्व में सौंपा गया। इस दौरान युवा मोर्चा नेता मनोज मुर्रकी सहित अन्य नेताओं ने रीट परीक्षाओं में बडे पैमाने पर धंाधली व अनियमितताऐं होने के आरोप लगाते हुए शिक्षा मंत्री को उनके पद से बर्खास्त किए जाने व रीट परीक्षा निरस्त किए जाने व विसंगतियों को दूर किए जाने की मांग की। इस दौरान आकाश फौजदार, जीतू सोगरवाल, पवन, सौंरभ, कपिल कुरका, राजेश चौधरी, अनंत, योगेश, दीपू गौरव अर्जुन, भास्कर, जीतेन्द्रसिंह, भूरा, आदि भी मौजूद रहे और शिक्षामंत्री को बर्खास्त किए जाने की मांग करते हुए गहलोत सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की।