महिला अधिकारिता विभाग द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
किशनगढ़ बास (अलवर,राजस्थान/ श्याम नूरनगर) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिकानी में महिला अधिकारिता विभाग अलवर की तरफ से पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मुख्य विषय महिला सशक्तिकरण रहा। जिसमें महिला अधिकारिता की सुपरवाईजर मीनल विजयवर्गीय, महिला कल्याण अधिकारी दिप्ती, ग्राम साथिन जिन्नी एवं विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित रहे। इस मौके पर बालिकाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह के दुष्परिणाम, बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण को लेकर पोस्टर बनाए और बालिकाओं ने पोस्टर के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए । प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर दीप्ति द्वारा आई एम शक्ति की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही मीनल विजयवर्गीय द्वारा महावारी स्वच्छता प्रबंधन व संतुलित आहार को लेकर बालिकाओं से चर्चा की । ग्राम साथिन जिन्नी द्वारा समाज में फैली कुरीतियों जैसे दहेज प्रथा, बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या ,दहेज के दुष्परिणाम के बारे में चर्चा की । कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलवा कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।