ब्लॉक स्तरीय गार्गी बालिका प्रोत्साहन एवं इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरुस्कार वितरण समारोह हुआ आयोजित
विधायक दीपचंद खैरिया ने कार्यक्रम में रहे मुख्यातिथि
किशनगढ़बास (अलवर,राजस्थान/ श्याम नूरनगर) कस्बे के राबाउमावि में ब्लॉक स्तरीय गार्गी बालिका प्रोत्साहन एवं इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरुष्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्यातिथि विधायक दीपचन्द खैरिया द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्या डॉ मंजू यादव ने बताया कि इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरुष्कार धारा शर्मा, भावना, निशा यादव, प्रिया जाटव व अशिका को दिया गया। गार्गी बालिका प्रोत्साहन पुरुष्कार कक्षा 12 में विज्ञान संकाय में 121, वाणिज्य संकाय में 56 व कला संकाय में 120 बालिकाओ एवँ कक्षा 10 में 271 बालिकाओ को पुरुस्कार वितरण किये गए। इस मौके पर विधायक दीपचन्द खैरिया ने बालिकाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेटियो की पढ़ाई दो कुलो का नाम रोशन करती है मायके में और शादी के बाद ससुराल में जाकर पढ़ाई के द्वारा संस्कारो का प्रवाह करती है साथ ही अधिक अधिक से गार्गी पुरुष्कार हेतू प्रोत्साहित किया। इस मौके पर विधायक ने विद्यालय में चल रहे शिक्षण कार्यो की भूरी भूरी प्रसंसा भी की। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ओमशंकर वर्मा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या डॉ मंजू यादव द्वारा पुरुष्कार प्राप्त करने वाली बालिकाओ को शुभकामनाएं दी। साथ ही विद्यालय में भूगोल विषय खुलवाने पर आभार व्यक्त किया व विज्ञान संकाय खोलने की मांग रखी। कार्यक्रम का मंच संचालन सूरत खैरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर बीपी सुमन, अजय चौधरी, हरमेश खुराना, कैलाश बतरा, राउमावि प्रधानाचार्य ज्योति रेखारी, सरोज कौशिक, नरेंद्र कुमार सहित विद्यालय स्टाफ व अभिभावक मौजूद रहे।