विद्यालय में मंदिर का निर्माण कराकर बसंत पंचमी पर की मां शारदे की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग के गांव मवई के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य बालकिशन तिवारी की अगुवाई में मां सरस्वती के मंदिर का निर्माण कराकर बसंत पंचमी के अवसर पर विधिवत हवन यज्ञ कर मां शारदे की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई । अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा डीग के तत्वाधान में मंगलवार को गायत्री मंदिर एवं शिव परिवार मंदिर के तृतीय स्थापना दिवस समारोह पर्वगायत्री मंदिर में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ बसंत पंचमी महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें गायत्री परिवार ड़ीग के अध्यक्ष ताराचंद शर्मा के सानिध्य में पांच कुंडीय महायज्ञ विधि विधान से करवाया गया ।
इस अवसर पर सुरेश पाराशर ने बताया कि गायत्री माता कामधेनु है। ताराचंद शर्मा ने कहा कि गायत्री जप करने से व्यक्ति निरोगी रहता है और चित्त शुद्ध रहता है इसके बाद अशोक सेठी, खुशीराम सिनसिनवार, प्रवीण चौधरी एडवोकेट, रमन गोस्वामी, रेनु, विजय मंगल, प्रहलाद, अजय, लक्ष्मी का सम्मान किया गया | कार्यक्रम में दयाचंद शर्मा, मुकेश राजपूत, नानक चंद, मोतीलाल शर्मा, मनिया, प्रहलाद, सुकमा, उमा, भारती, विमलेश, कैलाश खंडेलवाल, प्रेम प्रकाश शर्मा, रमा जी, सरला जी, आशीष आदि गायत्री परिजन उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन मुकेश राजपूत ने किया।