विद्युत निगम के बकायदारो से वसूला 4 लाख रुपये का जुर्माना
18 जनो के काटे कनैक्शन, ट्रांसफार्मर भी उतारे
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) विद्युत निगम की ओर से चलाये जा रहे बकाया वसूली अभियान के तहत सोमवार को अलग अलग गांवो में कार्रवाही कर बिघुत निगम की वसूली टीम ने कई बकायेदारो से चार लाख रूपये की राषि वसूल की है। जबकि 18 जनो की ओर से बकाया राषि 9 लाख रूप्या जमा नही कराये जाने पर उनके मौके पर ही कनैक्शन काटकर लाइने उतार दी गई तथा गांव गिरधरपुरा व खरैरी में दो ट्रांसफार्मरो को भी बन्द कर उतार दिया गया। विद्युत निगम की इस कार्रवाही से बकायेदारो ने हलचल मची है। निगम के अधिशाषी अभियन्ता व सहायक अभियन्ता ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। जिसके लिऐ अलग अलग टीमे गठित की गई है। उन्होने बताया कि जिन उपभोक्ताओ की 27 जनवरी से पूर्व बीसीआर भरी गई है। वह उपभोक्ता भी विशेष योजना के तहत बीसीआर की 10 प्रतिशत राषि जमा करवाकर रिव्यू कमेटी में अपने मामले का निस्तारण करवा सकते है। सोमवार को बकाया वसूली की कार्यवाही गांव रसेरी, कपूरा मलूका, कारबारी, धाधरैन, खरेरी, गिरधरपुरा, थानाडांग, गुर्दाडांग, चहल व कस्बे के विभिन्न गली मौहल्लो में की गई थी।