भैंसो की चोरी व बाइक लूट की बारदात के बाद ग्रामीणो ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन,आन्दोलन की चेतावनी
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) दो दिन पहले रात्रि को बयाना भरतपुर मेगा हाईवे स्थित गांव भीमनगर से दो भैंसो की चोरी और गांव मुर्रिकी के पास दो युवको से उनकी बाइक छिना ले जाने से गुस्साऐ गांव भीमनगर व मुर्रिकी के ग्रामीणो ने सोमवार को जुलूस के रूप में पुलिस कोतवाली पहुंच कर पुलिस कोतवाली प्रभारी मदनलाल मीणा को जिला पुलिस अधीक्षक के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपा। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष भूराभगत के नेतृत्व में सौपे गऐ ज्ञापन में बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रो में बढती अपराधिक घटनाओ व अपराधियो बढते होंसलो को लेकर रोष व्यक्त करते हुऐ बताया है कि बीति रात्रि को गांव भीमनगर से अज्ञात चोर एक पशुपालक की दो भैंसो को चुरा ले गऐ। भैंसो को ले जा रहे अज्ञात चोरो को गांव मुर्रिकी के पास वहां के दो युवको ने टोका तो यह अज्ञात चोर उन्हे भय दिखाकर भैंसो को छोड उनकी बाइक को छिना ले गऐ। इस बारदात को लेकर ग्रामीणो में रोष व्याप्त है। इस बारदात की सूचना मिलने पर रात्रि को पुलिस भी मौके पर पहुंची थी। और बदमाशो की तलाश में कई जगह दबिश भी दी। लेकिन उनका कोई सुराग नही लग सका था। ज्ञापन में दोनो बारदातो का खुलासा व अपराधियो की गिरफ्तारी पांच दिनो में नही होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपते समय गुर्जर महासभा के रामकिशोर पटैल, मानसिहं, नब्बो, तोताराम,राकेश आदि मौजूद रहे।