गौवध के लिए ले जाई जा रही 10 गायों को खोह थाना पुलिस ने कराया मुक्त, टाटा 709 गाड़ी जप्त
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उप खंड की खोह थाना पुलिस ने गौतस्करों के खिलाफ नाका बंदी कर एक टाटा 709 गाड़ी को जप्त कर 10 गायों को उसके चंगुल से मुक्त कराया है। पुलिस ने गोतस्करों की गाड़ी से 20 लीटर हथकढ़ शराब और एक मोबाइल जप्त किया है। जबकि तीन -चार गोतस्कर पुलिस को देख कर भागने में सफल रहे।
खोह थानाधिकारी धारा सिंह मीणा ने बताया कि मंगलवार की तड़के मुखबिर के जरिये सूचना मिली की डीग की तरफ से एक टाटा 709 गाड़ी आ रही है ।जिसमें गाये हो सकती हैं। जिस पर हेड कांस्टेबल सरदार सिंह द्वारा मय जाप्ता के खोह नहर पुलिया पर लोहे के कांटो के अवरोधक लगाकर नाकाबंदी की गई। इसी दौरान पुलिस को डीग की तरफ से एक टाटा 709 गाडी आती हुई दिखाई दी। पुलिस को देखकर तीन -चार लोग गाडी में से उतर कर भागने लगे। जिनका पुलिस ने तत्परता से पीछा किया गया लेकिन गौ तस्कर अंधेरे और खेतों में खड़ी ज्वार बाजरे की फसल का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहे। पुलिस ने टाटा 709 गाडी में निर्दयता पूर्वक बांध कर रखी हुई हालत में 10 गायों को गो तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। जिन्हे पुलिस ने जडखोर गोशाला के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने गाड़ी के केबिन से एक प्लास्टिक की कट्टी में भरी हुई 20 लीटर अवैध हथकढ़ शराब और एक मोबाइल जप्त कर अज्ञात गौतस्करों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर गो तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।