गांवों में भी धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
खैराल गांव के मिडिल स्कूल में हुआ कार्यक्रम आयोजित
कोटकासिम (अलवर,राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम कस्बे के नजदीकी गांव खैराल के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष रोहतास गुर्जर द्वारा की गई तथा गांव के अनेक गणमान्य नागरिक एवं युवा साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रजनी कुमारी ने किया | अपने उद्बोधन में प्रधानाध्यापक मनोज सिंह ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पर अमर शहीद सेनानियों एवं उनकी शहादत को नमन करते हुए स्वतंत्रता दिवस के महत्व को बतलाया तथा शिक्षा पर बल देने की बात कही साथ ही विद्यालय में नव प्रवेश कराने की ग्रामीणों से अपील की।
प्रधानाध्यापक की प्रेरणा से गांव के युवा ईश्वर, बल्ली, काला, एवं उनकी पूरी टीम ने स्मार्ट क्लास रूम के निर्माण हेतु प्रोजेक्टर देने की घोषणा की तथा अन्य ग्रामीणों ने भी यथासंभव सहयोग प्रदान करने की बात कही। कार्यक्रम के बाद में एसएमसी की बैठक का आयोजन भी किया गया तथा विद्यालय विकास हेतु अनेक निर्णय लिए गए। जिनमें स्मार्ट क्लासरूम का निर्माण प्राथमिकता में रहेगा। इस पर सभी ने अपनी सर्व सहमति जताई तथा संस्था प्रधान मनोज सिंह ने समस्त ग्रामीणों सहित एसएमसी के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।