संगम मिल के अधिकारियों ने पौधारोपण कर धरा को हरा-भरा करने का लिया संकल्प
आसींद (भीलवाड़ा,राजस्थान/ रूपलाल प्रजापति) आसींद हुरडा विधानसभा क्षेत्र सरेरी हाईवे पर स्थित संगम इंडिया स्पिनिंग यूनिट 2 द्वारा पौधारोपण कर धरा को हरा भरा बनाए रखने एवं पौधे को किसी ऐसे स्थान पर लगाने और उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया गया। पौधे सुरक्षित एवं जीवित रह सके जिसको लेकर संकल्प संगम मील के अधिकारियों ने पौधारोपण किया एवं सभी अधिकारी से आग्रह किया की सभी अपने-अपने घरों में आस पास में संकल्प लेकर एक पौधा अवश्य लगाएं ताकि हम पर्यावरण संरक्षित कर शुद्ध वायु प्राप्त कर सके। संगम मिल के ग्रुप एडवाइजर भीमसिंह कुशवाह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधारोपण सबसे बेहतर उपाय है आज के समय में प्रदूषण कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि हम अपने-अपने स्तर पर एवं संस्था स्तर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करेंगे। उस मौके पर संगम मिलके कर्मिक उपाध्यक्ष रणजीत शर्मा,अधिकारी रवि शुक्ला, वीरेंद्र कुमार सिंह, भरत सिंह राठौड़, इंद्रजीत सिंह ठाकुर, भरत सेन, बलवंत सोनी, सांवर लाल शर्मा, और कई अधिकारी मौजूद रहे