विप्र फाउंडेशन नगर शाखा द्वारा 10 दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर
राजकीय एकीकृत आयुष का सहयोग
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भीलवाड़ा विप्र फाउंडेशन, नगर शाखा के सहयोग और राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के तत्त्वाधान में राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय केन्दीय विद्यालय के पास कोटा रोड़ भीलवाड़ा में 10 दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा और परामर्श शिविर का आयोजन दिनांक 13.09.2021 से 22.09.2021 तक प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक किया जा रहा है, जिसमे 60 बर्ष से ऊपर वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए इलाज के दौरान आवश्यक दवाईया, रोगियों के लिए भर्ती प्रक्रिया (आवास), भोजन पूर्णरूप से निःशुल्क रहेगा। नगर अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण व्यास ने बताया कि शिविर में सभी मुख्य बीमारिया जैसे साइटिका, गठिया, कमर दर्द, जोड़ो का दर्द, माइग्रेन के इलाज पंचकर्म,अग्निकर्म, स्नेहन, स्वेदन,रक्त मोक्षण, बस्ति, पत्र पिंड स्वेदन जैसे महत्वपूर्ण प्रकियाओं से निःशुल्क किया जाएगा, जिनके लिए केरल, साउथ और बड़े बड़े सेंटर पर जाना पड़ता है। शिविर में आयु प्रमाणपत्र साथ में लाकर अनुभवी, विश्वसनीय राजकीय चिकित्सा इकाई द्वारा इलाज का लाभ लिया जा सकेगा।