कोट बांध के सिद्ध बाबा डॉ.योगीजीवन नाथ महाराज की प्रथम पुण्यतिथि पर हुए विभिन्न कार्यक्रम
नौ नाथों में पहली बार पार्वती स्वरूप साध्वी गंगानाथ की भी हुई पूजा अर्चना, जागरण व भंडारे के साथ हुई नौ नाथों की पूजा
उदयपुरवाटी (झुन्झुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) कस्बे के निकटवर्ती कोट बांध पर स्तिथ योगीश्वर महादेव सिद्ध पीठ आश्रम पर सिद्ध बाबा डॉ. योगीजीवन नाथ महाराज की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित 2 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। पीठ की महंत डॉ. योगश्री नाथ महाराज ने बताया कि गुरुजी की प्रथम पुण्यतिथि पर शुक्रवार को आश्रम पर चुरू के जयसिंगसर की भागीरथ एंड पार्टी ने गोरखनाथ महाराज की वाणी सुनाई। शनिवार को प्रातः 7बजे सिद्ध बाबा डॉ. योगीजीवन नाथ महाराज की समाधि का निर्माण कार्य शुरू करने के लिये पाया का मुहर्त लगाया गया। जिसके बाद में विधिवत पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के बाद में पुण्यतिथि पर 9नाथों की विशेष पूजा की गयी। इस बार 9नाथों में पार्वती स्वरूप एक साध्वी को शामिल करते हुये साध्वी गंगानाथ की भी पूजा अर्चना की गयी। पूजा के बाद में संत-महंतों को प्रसादी ग्रहण करवाकर विदाई दी। इसके बाद में भंडारे में सैकड़ो भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान योगी रामनाथ, योगी गणेश नाथ, योगी भैरुनाथ, योगी गंगानाथ, योगी सोमनाथ, योगी गीतानाथ, योगी तारानाथ, साध्वी गंगानाथ, योगी संतोषनाथ समेत कई संत-महंत व सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।