भिवाड़ी पुलिस की कार्यवाही: भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद, दो बदमाश गिरफ्तार
एमपी से लाते अलवर सहित भिवाड़ी क्षेत्र में करते सप्लाई
भिवाड़ी (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) भिवाड़ी पुलिस की डीएसपी टीम व कोटकासिम सहित किशनगढ़ बास थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो बदमाशों को दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से 8 अवैध देसी पिस्टल बरामद है। दोनों ही बदमाशों के खिलाफ अनेक धाराओं में दर्जनों मामले दर्ज है तो वहीं वो कई बार जेल भी जा चुके हैं। एक आरोपी खैरथल थाने का हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा है। दोनों ही आरोपी अलवर सहित भिवाड़ी व आसपास क्षेत्र में बदमाशों को अवैध रूप से हथियार सप्लाई करने का कार्य करते थे।
भिवाड़ी डीएसटी प्रभारी दारा सिंह ने बताया कि डीएसटी के कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश को मुखबिर से दो अलग-अलग सूचना मिली थी कि बीबीरानी से मंढा गांव की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते से एक व्यक्ति पैदल पैदल आ रहा है। जिसके पास काले रंग का पिट्ठू बैग है जिसमें अवैध हथियार हो सकते हैं। इसके साथ ही दूसरी सूचना मिली कि किशनगढ़ बास के बंबोरा घाटे से दोगड़ा गांव की तरफ जाने वाली सड़क के अंडरपास के नीचे एक व्यक्ति खड़ा है जिसके पास बैग में अवैध हथियार हो सकते हैं। दोनों ही सूचनाओं पर दो अलग-अलग टीम का गठन किया गया। जिसमें एक टीम में किशनगढ़ बास थानाधिकारी व दूसरी टीम में कोटकासिम थाना अधिकारी दारा सिंह व पुलिस के जवान शामिल रहे।
परमेश उर्फ गणा को डीएसटी टीम ने गिरफ्तार करते हुए इसके कब्जे से तीन अवैध देसी पिस्टल बरामद की है। बदमाश पुलिस को आते देख भाग छूटे। शुक्रवार दोपहर 12 बजे डीएसटी की टीम व पुलिस जाप्ते ने आरोपी को बीबीरानी मंदिर के पास से मंढा की तरफ जाते हुआ देखा तो उसे रुकने का इशारा किया लेकिन वह पुलिस टीम को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने काफी दूर तक बदमाश का पीछा कर उसे घेरा देकर दबोच लिया। आरोपी कोटकासिम थाना इलाके के खेड़ा गुर्जर गांव का रहने वाले परमेश उर्फ गैणा (23) पुत्र रामअवतार गुर्जर हे जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब बदमाश की तलाशी ली तो उसके बैग से 32 बोर की 3 अवैध देसी पिस्टल बरामद की गई। इसी तरह दूसरी सूचना पर कार्रवाई करते हुए बंबोरा घाटा के दाँगडा गांव की तरफ जाने वाले अंडरपास पुलिया के नीचे से मुखबिर के बताए अनुसार एक व्यक्ति अपनी पीठ पर नीले रंग का पिट्ठू बैग लटकाता हुआ दिखाई दिया। जिसे देखकर पुलिस ने उसे वहीं पर खड़ा होने के लिए बोला तो वह पुलिस को देखकर धीरे-धीरे मजार की तरफ दौड़ने लगा। इस पर कॉन्स्टेबल कपिल कुमार व संजय धनकड़ ने उसे दौड़ते हुए दबोच लिया। पुलिस ने जब व्यक्ति की जांच की तो उसके पिट्ठू बैग से चार अवैध देसी पिस्टल मैगजीन सहित व एक देसी पिस्टल बिना मैगजीन के बरामद की गई। इस पर पुलिस ने खैरथल थाना क्षेत्र के झाड़का के रहने वाले हेमंत उर्फ काला (22) पुत्र सतीश जाट को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों से कड़ी पूछताछ जारी - आरोपियों ने पूछताछ में पांचों अवैध देसी पिस्टल मध्य प्रदेश के खरगोन की तरफ से लाना बताया। साथ ही इन सभी हथियारों को मुंडावर व बहरोड़ की तरफ बदमाश को सप्लाई करने की बात स्वीकार की हे। पुलिस ने दोनों ही बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए इनके कब्जे से अवैध हथियार बरामद कर लीये है।
दोनों के खिलाफ कई धाराओं में कई मामले पहले से हैं दर्ज - आरोपी हेमंत उर्फ काला के खिलाफ मुंडावर, अलवर, खैरथल सहित हरियाणा के बावल में अनेक मामले गंभीर धाराओं में करीब 11 मामले दर्ज हैं। यह बदमाश खैरथल थाने का हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा है। इसके साथ ही दूसरे आरोपी रमेश उर्फ गैना के खिलाफ भी कोटकासिम थाने में 3 मामले दर्ज हैं। पुलिस दोनों ही आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने में लगी हुई है।