एफर्ट्स ने द्वितीय स्थापना दिवस पर बांटे चैक

Sep 12, 2021 - 02:28
 0
एफर्ट्स ने द्वितीय स्थापना दिवस पर बांटे चैक

झुंझुनूं (राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) झुंझुनूं शहर के अंबेडकर भवन में शुक्रवार को एफर्ट्स संस्था ने अपना दूसरा स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 24 बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चेक वितरित किया गया। जो इस संस्था द्वारा ऐसा चेक वितरण का छठा   कार्यक्रम था। ये संस्था उन सभी बच्चों के लिए कार्य कर रही है जो पढ़ाई में अव्वल है पर उच्च स्तरीय कोचिंगो में आर्थिक स्थिति के लिए रजिस्ट्रेशन नही करवा सकते हैं। उनके लिए ये संस्था उन सभी बच्चों की जानकारी लेकर उसे कोचिंग सेंटर के नाम का चेक देकर उसे पढ़ाई करने के लिए जागृत करती हैं।कार्यक्रम के   मुख्यातिथि आईएएस विवेश वर्मा ने बताया कि एफर्ट्स संस्था शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही अच्छा कार्य कर रही हैं। बच्चों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर तैयारी करनी चाहिए जिससे बच्चा अपना कैरियर आसानी से बना सके। उन्होंने बताया कि बच्चों को  नियमित अध्ययन करना चाहिए। सीडीईओ पितराम सिंह काला ने बताया कि एफर्ट्स संस्था बाबा साहेब अंबेडकर के नारे शिक्षित बनों पर कार्य कर रही हैं। डॉ मुकेश भूपेश बीसीएमओ उदयपुरवाटी, सीबीईओ गुरुदयाल, श्रीचंद माहिच एसटीओ,अशोक पालीवाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे।  एफर्ट्स कोर कमेटी के सदस्यो डा. राकेश माहिच , डॉ महेश सिरोवा, व्याख्याता पवन कुमार आलड़िया क्यामसर , सुमेर शास्त्री, मुकेश महरिया दूलपुरा , राजेश लोदीपुरा अजय काला, सीताराम बास बुडाना, राकेश तुनवाल व सुरेश शिला, नरेंद्र कहडायला,  राकेश बेसरवाल,डॉ अरविंद नारनोलिया,  सदस्यों ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि एफर्ट्स द्वारा वंचित प्रतिभावान बच्चों को चेक वितरण का छठा कार्यक्रम अंबेडकर भवन झुंझुनू में संपन्न हुआ। ओर ये चेक वितरण का सारा खर्चा संस्था के सदस्यों द्वारा खुद वहन करते हैं। कार्यक्रम में अनेक परीक्षार्थी आईएएस से अपने सवाल जवाब भी किए जिसमे एकता कुहाड़वास ने सवाल किया कि इस समय हिंदी मीडियम और इंग्लिश मीडियम स्कूलों में फीस का इतना ज्यादा फर्क क्यों है और ज्यादा विधार्थियों का रुझान इंग्लिश मीडियम की तरफ क्यों बढ़ रहा है। ओर स्कूलों में फीस वृद्धि दर भी बहुत बढ़ रही हैं। आज एफर्ट्स संस्था के गठन के दो वर्ष पूर्ण होने पर केक काटकर संस्था का स्थापना दिवस मनाया। तथा संस्था से सहायता प्राप्त कर पोस्ट ऑफिस में नोकरी लगने पर संदीप कुमार लिखवा का सम्मान किया गया। आज विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 24 बच्चों को 4 लाख रुपए की राशि के चेक वितरित किए गए। संस्था द्वारा 10 हजार से लेकर 30 हजार तक चेक वितरण किया। जिसमें पूजा, एकता कुहाड़वास, राजबाला, निकिता किरोडीया, कमला, जसविंदर आल्हा, आस्था, विकास कुमार, प्रवीण कुमार, अंकित तंवर, दीपेश कुमार, मुस्कान सिरोवा, ऐश्वर्या, मोनिका, अमित कुमार, प्रिया आल्हा, संदीप,दिनेश,  दीपक कुमार, कर्ण आल्हा, टीना, दिव्या, मोनिका, पूजा कुमारी इन बच्चों को संस्था की ओर से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे यूपीएससी, रीट, पटवारी, आरपीएससी, नीट,  आईआईटी, ग्रामसेवक आदि की तैयारी के लिए चेक वितरित किए गए।  संस्था का उद्देश्य है कि आर्थिक अभाव में किसी भी बच्चे की पढ़ाई बीच में ना छूटे और इसके लिए संस्था अपने गठन के समय से निरंतर प्रयास कर रही है। और अब तक 135 बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चयन किया जा चुका है। अब तक संस्था के द्वारा 58 बच्चों को 5,93,222 लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है।  एफर्ट्स पे  बैक टू सोसाइटी के तहत एफर्ट्स टीम कार्य कर रही है। इंद्राजसिंह भूरिया, राजेश हरिपुरा, सुनीता भूरिया, लेखराज माहिच, सुनीता तानेनिया, पवन गोठवाल, पूनम आलड़िया, संजय भूरिया, बंशीधर, पवन सामरिया, सतरूप, सरोज बरवड़, मधु खन्ना सहित अन्य एफर्ट्स सदस्य उपस्थिति थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता पवन कुमार आलड़िया के द्वारा किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................