शांति भंग के आरोप में 10 व्यक्ति गिरफ्तार
जिला भीलवाड़ा के विभिन्न पुलिस थानों पर शान्ति भंग करने के आरोप में 10 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थानों पर दर्ज प्रकरण :
पुलिस थाना पुर पर प्रार्थी श्री लियाकत पिता श्री जहुर शाह जाति मिया उम्र 32 साल निवासी उमरा 20 थाना नगीना मेवात हरियाणा ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि प्रार्थी के भाई अकबर जो कि ट्रक आरजे 14 जीजे 3202 चलाते समय आगे चल रहे ट्रेलर के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाकर दुर्घटना कारित करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना माण्डलगढ़ पर प्रार्थी श्री नरेन्द्र पिता छोगा लाल खटीक निवासी लाम्बाखोह थाना डाबी जिला बुन्दी ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि मुल. ट्रक नम्बर आरजे 11 जीए 2535 के चालक ट्रक को गफलत लापरवाही व तेज गति से चला कर प्रार्थी की गाड़ी के टक्कर मार देने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना माण्डलगढ़ पर प्रार्थी श्री दुर्गेश पिता रंगलाल जी जाति मीणा उम्र 32 साल निवासी हमेरिया थाना माण्डलगढ़ जिला भीलवाडा ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि प्रार्थी की वैन गाड़ी के ट्रेक्टर चालक की लापरवाही से टक्कर लगना जिस पर प्रार्थी रिश्तेदार घायल हो जाने से प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना रायला पर प्रार्थी श्री आशाराम पिता मुन्नीराम जाट उम्र 23 साल निवासी अजासर थाना श्रीबालाजी जिला नागौर ने एक लिखित रिपोर्ट दी कि मुल वाहन ट्रेलर नम्बर आरजे 14 जीजी 1543 के चालक द्वारा नेशनल हाईवे 48 पर बिना इन्डीगेटर व सुरक्षा उपाय के सड़क के बीच में खड़ा करना जिससे प्रार्थी के मामा द्वारा ट्रेलर नम्बर आरजे 50 जीए 1258 को सड़क पर खड़े ट्रेलर के ड्राईवर साईड से टक्करा जाना जिससे ट्रेलर चालक की मृत्यु हो जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
संद्विग्ध अवस्था में 02 की मृत्यु -
पुलिस थाना पुर सर्कल में मृतक श्री ईशवर पिता श्री उदयलाल जाति माली उम्र 23 साल निवासी संतोष कालोनी थाना प्रतापनगर भीलवाडा संगम फेक्ट्री में काम करते समय अचानक तबियत खराब होने से मृत्यु हो जाने पर मर्ग दर्ज किया गया।
पुलिस थाना शम्भूगढ सर्कल में मृतक श्री श्री राकेश पिता गोपाल बलाई उम्र 30साल निवासी मादु का खेड़ा थाना लाम्बा हरिसिंह जिला बुन्दी की माताजी के मन्दिर की छत से गिर जाने के कारण मृत्यु हो जाने पर मर्ग दर्ज किया गया।