11 केवी हाईटेंशन बिजली के तारों से निकली चिंगारी, दो छप्परों सहित 4 मवेशी जिंदा जले
35000 रुपये की नकदी व लाखों का घरेलू सामान जलकर राख
कठूमर (अलवर, राजस्थान) कठूमर क्षेत्र के गांव टिटपुरी में 11 केवी हाईटेंशन बिजली के तार से चिंगारी निकलने पर दो छप्पर जलकर राख हो गए साथी आग की चपेट में आने से चार बकरियों और एक भैंस झुलस कर मर गई तथा एक भैंस जलकर घायल हो गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार टिटपुरी निवासी खेलो पुत्र निहाला और रज्जो हाकम के छप्पर के ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन देर शाम तेज हवा के चलते फाल्ट हो गई जिससे चिंगारी निकली और दोनों के छात्रों में भीषण आग लग गई जिससे किलो का घरेलू सामान ₹20000 एक भैंस और चार बकरियां झुलस कर मर गई तथा एक भैंस जलकर घायल हो गई साथ ही रज्जो हाकम के छप्पर में कूलर बेड सूटकेस और ₹15000 जल गए सूचना के लगभग 1 घंटे बाद पहुंची दमकल की सहायता से विकराल रूप ले चुकी आग पर काबू पाया गया देर शाम तक कोई भी स्थानीय राजस्व विभाग का कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा जिससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है