पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का पहला टीका
अलवर (राजस्थान/ दिनेश लेखी) भारत में कोरोना के खिलाफ चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत आज अलवर शहर के पूर्व विधायक बनवारीलाल सिंघल ने काला कुआँ स्थित राजकीय सेटालाइट हॉस्पिटल पहुँचकर चिकित्सक दल की निगरानी में सहायक नर्स कबूलीबाई मीणा ने उन्हें कोविड 19 कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगाई व चिकित्सालय प्रशासन ने सेवा भाव के साथ कार्य करने का अपना पूर्ववत व्यवहार करते हुए पूर्व विधायक का वैक्सीनेशन किया व पूर्व विधायक ने स्नेहपूर्वक कार्य संपादन हेतु सभी चिकित्सकों का आभार जताया। इस दौरान आमजन को संदेश देते हुए पूर्व विधायक ने कहा की टीकाकरण को लेकर कुछ लोगों में झिझक है इसलिए मैंने सार्वजनिक तौर पर टीकाकरण कराकर लोगों की झिझक दूर करने का प्रयास किया और टीकाकरण के बाद उन्होंने अपने आप को थोड़ी देर चिकित्सकों की निगरानी में रखा और कहा की कोविड 19 के ताबूत में टीकाकरण अंतिम कील साबित होगा,हालांकि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कुछ लोग राजनीतिक कारणों से टीकाकरण कराने के बारे में गलत जानकारी फैला रहे हैं,जबकि टीकाकरण पूरी तरह प्रभावी सुरक्षित है,रात-दिन की मेहनत का बाद तैयार हुए टीके की प्रभाविकता पर सवाल उठना ठीक नहीं है।प्रतिकूल घटनाक्रम के बाद साइड इफेक्ट आम है और ऐसा किसी भी तरह के टीकाकरण के बाद देखा जा सकता है,आमजन को संदेश देते हुए यह भी कहा की घबराएं नहीं अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं।इस दौरान पीएमओ डॉ प्रमिला मीणा डॉ जी एस राठौर डॉ एस आर अग्रवाल पूर्व विधायक के साथ पार्षद सीताराम चौधरी पूर्व पार्षद रणदीप सिंह लकी विक्रम सिंह आशीष अरोड़ा भानु माथुर राजेन्द्र शर्मा लक्ष्मीनारायण गुप्ता कैलाश सैन राजेश जायसवाल सत्यभान मिश्रा राकेश जैन दीपक सोनी विशाल गांधी सहित अन्य चिकित्सक स्टाफ व भाजपा के अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।