साढे पांच माह बाद खुले मन्दिर के द्वार, भक्त हुऐ गदगद
बयाना भरतपुर
बयाना,07 सितम्बर। कौरोना लाॅकडाउन के चलते साढे पांच माह से बंद पडे मंदिर व अन्य धार्मिक स्थल भक्तो को अपने भगवान के दर्शन करने के लिऐ सोमवार को खुल गऐ। अपने भगवान के मंदिरो के दरवार खुले देखकर दर्शनो के लिऐ तरस रहे श्रद्वालु गदगद हो गऐ।
बयाना उपखण्ड व भरतपुर जिले के प्रमुख आस्थाधाम श्री कैलादेवी झीलकावाडा के बंद पडे द्वार भी सोमवार को जब खुले तब जाकर श्रद्वालु माता के दर्शन कर सके। मंदिर महन्त बृजकिशोर के अनुसार पहले दिन मंदिर दर्शन करने आऐ श्रद्वालुओ की संख्या काफी कम रही। श्रद्वालुओ को आने जाने के लिऐ मंदिर के केवल एक दरबाजे को खुला गया है मंदिर मे प्रवेश से पहले वहां आने वाले लोगो की रजिस्टर में इन्द्राज व उनकी सैनेटाईजिग की गई। तथा बिना मास्क के किसी को भी मंदिर में प्रवेश की अनुमति नही दी गई। तथा शोसल डिस्टेंस व कौरोना एडबाइजरी की पालना का विशेष ध्यान रखा गया।
बयाना से सवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट