पानी को तरसी महिलाओं ने ट्रांसफार्मर के लिए बिजली विभाग के दफ्तर पर किया जमकर हंगामा, निगम गेट पर लगाया ताला

Dec 4, 2021 - 04:56
 0
पानी को तरसी महिलाओं ने ट्रांसफार्मर के लिए बिजली विभाग के दफ्तर पर किया जमकर हंगामा, निगम गेट पर लगाया ताला

रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) नगरपालिका क्षेत्र के पूंठी गांव में सिंगल फेस बिजली ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने से पेयजल की किल्लत झेल रही महिलाओं ने बिजली विभाग कार्यालय के मुख्य द्वार पर जमकर हंगामा किया और मुख्य द्वार का ताला लगा कर प्रवेश बंद किया l आक्रोशित महिलाओं का आरोप था कि 20 दिन से खराब ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए गांव के पुरुष निगम के चक्कर लगा रहे थे l
 लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी कमी बता कर वापस भेज देते हैं l जिससे गांव में पानी की बूंद बूंद के लिए दूर तक जाना पड़ रहा था l बच्चों के पेपर चल रहे हैं l लाइट नहीं आने के कारण उनकी पढ़ाई पर भी प्रभाव पड़ रहा था l आज शुक्रवार को
दर्जनों दर्जनों महिलाएं इकट्ठे होकर बिजली विभाग के कार्यालय में जमकर हंगामा किया उसके बाद आक्रोशित महिलाओं ने बिजली विभाग के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर विरोध प्रकट किया l 
महिलाओं ने कहा कि निगम कार्यालय में सिंगल फेस ट्रांसफर रखा हुआ था उसके बावजूद विभाग के अधिकारी ने कहा कि यह विधायक महोदय ने नाडका व बाडका गांव के लिए एडवांस में रखवाया हुआ है l इसलिए यह ट्रांसफार्मर नहीं दिया जा सकता जबकि हमारा पूरा गांव पानी के लिए 20 दिन से परेशान है l स्टोरकीपर और अधिकारियों के इस जवाब के बाद ही हमने मुख्य द्वार को बंद कर दिया था l आखिर महिलाओं के आक्रोश को देखकर सहायक अभियंता ने ट्रांसफार्मर देने की स्वीकृति दे दी l
उपेंद्र पूनिया सहायक अभियंता ने बताया कि पूंठी गांव में सिंगल फेस बोरिंग का ट्रांसफार्मर खराब था l जिसके लिए महिलाए निगम कार्यालय पर आई थी l ट्रांसफार्मर की कमी थी आज उपलब्ध होते हैं हमने महिलाओं को ट्रांसफार्मर दे दिया है l 

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है