11000 केवी विधयुत लाइन टूटकर खेत मे गिरी, गेंहू की फसल मे लगी आग
गोविन्दगढ़ (अलवर,राजस्थान) गोविंदगढ़ कस्बे में मंगलवार की दोपहर 11000 केवी की लाइन का तार टूटने पर निकली चिंगारी से खेत में पड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई मजदूरों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन करंट के डर से वह पास नहीं जा सके वही सीताराम जाटव के द्वारा तत्काल लाइनमैन को सूचना देने पर बिजली सप्लाई बंद करवाई गई जिसके बाद खेतों में कार्य करें सभी लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया
गौरतलब है कि नेमीचंद के खेतों में गेहूं कटाई का काम चल रहा था और पास से पेयजल सप्लाई के लिए जा रही 11000 केवी की लाइन का तार टूट कर फसल पर गिर गया जिससे खेतों में भगदड़ का माहौल बन गया किसानों ने आरोप लगाया कि आगराकी गांव में पेयजल सप्लाई के लिए जा रही लाइन काफी पुरानी हो चुकी है और इसका रखरखाव नहीं किया जा रहा है जिससे भविष्य में और भी हादसे होने की संभावना बनी हुई है