विश्व साईकिल दिवस पर स्वास्थ्य व पर्यावरण जागरूकता हेतु 111 किलोमीटर की साईकिल रैली निकाली
गुरला /बद्री लाल माली :- विश्व साईकिल दिवस पर स्वास्थ्य व पर्यावरण जागरूकता के उद्धेश्य से भीलवाड़ा शहर की परिधि में 111 किलोमीटर की साईकिल यात्रा कि । राज्यस्तर शिक्षक सम्मान प्राप्त शारीरिक शिक्षक व साक्लिस्ट मुकेश कुमावत ने बताया कि 3 जून को एम अकादमी के संरक्षक गोविन्द राम ने 12:30 बजे रात्रि में रैली को हरी झण्डी दिखा कर शुरू किया ।
मुकेश कुमावत ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकार साईकिल को बढावा देने और साईकिल खरीदने पर विशेष छुट का प्रावधान करना चाहिए
उनके साथ रवि चौहान, नवीन कुमार ,कार्तिक तिवारी , कृष्ण कान्त टाक, भानु प्रताप व नक्षत्र कुमावत थे । यात्रा भीलवाड़ा से माण्डल , मेजा , धुलखेड़ा, पुर , हमीरगढ़ , मंगरोप से हलेड़ सुवाणा , सांगानेर होते हुए स्टेशन चौराहे पर प्रातः 7:15 पर पूरी हुई । हलेड़ व स्टेशन चौराहे परक्लब के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया ।भीलवाड़ा साईकिल क्लब अरुण मुछाल , बाबूलाल जाजु का विशेष सहयोग रहा ।