मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाकर युवक को किया प्रताड़ित युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
गोविंदगढ़ / अलवर
गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन के समीप मस्तपुर गांव के पास प्रयागराज एक्सप्रेस के सामने एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी जहां ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को तत्काल सूचना दी गई
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के दस्तावेजों के आधार पर युवक की पहचान राहुल पुत्र छटंकी मीना निवासी इटेडा उम्र 20 वर्ष होना पाया जिस पर परिजनों को सूचित किया गया परिजनों ने मौके पर पहुंचकर बताया कि युवक राहुल अपने मामा के पास ककराली एम आई ए में गया हुआ था जहां पर उन्हीं के परिचित चार युवक पदम मीणा, योगेंद्र मीणा, राजेश मीणा, रामोतार मीणा वहां पर पहुंचे थे जो कि राहुल पर मोबाइल चोरी का आरोप लगा रहे थे और उनके द्वारा राहुल को काफी प्रताड़ित भी किया गया था जिससे राहुल काफी परेशान था और चारों युवकों ने इस कदर राहुल को प्रताड़ित किया था कि उसने गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन के पास आकर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी मोबाइल चोरी का आरोप लगाना राहुल के लिए जानलेवा साबित हो गया
थानाधिकारी जीआरपी अलवर मोहन सिंह गुर्जर : -
कल 26 2022 को मृतक इटेड़ा का रहने वाला है इनका मोबाइल चोरी को लेकर कोई पारिवारिक आपसी मामला है आपस में कोई विवाद था मृतक अपने मामा के गांव ककराली m.i.a. में गया हुआ था तो उनके काका ताऊ के लड़के वहां पर पहुंचे कि आपने हमारा मोबाइल चोरी किया है परिजनों ने आरोप लगाया है कि इन लोगों के द्वारा मृतक को प्रताड़ित किया गया है जिससे उसने यहां पर आत्महत्या की है