25 लाख की लॉटरी का झांसा देकर 12 हजार ठगे, मामला दर्ज
बयाना /भरतपुर/ राजीव झालानी
बयाना 26 अक्टूबर। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला तोता निवासी एक महिला की ओर से पुलिस कोतवाली में अज्ञात साईबर ठगों के विरूद्ध25 लाख की लॉटरी निकलने का झांसा देकर 12 हजार रूपए ठगने का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस के अनुसार गांव नगला तोता निवासी पीडिता लक्ष्मी देवी ने अज्ञात साईबर ठगों के विरूद्ध मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि सोमवार को असके मोबाइल फोन पर ठग ने फोन करते हुए बताया कि आपकी 25 लाख रूप्ए की लॉटरी खुली है। यदि आप पैसे लेना चाहते है तो बैंक पासबुक की फोटो कॉपी और आधार कार्ड की कॉप मोबाइल पर भेजो। पीडिता ने जब ऐसा कर दिया तब फिर फोन आया कि आप बैंक जाओ और खाता चैक करो आपकी राशि जमा करा दी है। थोडी देर बाद फिर से फोन आया कि राशि आपके खाते में जमा कराने के लिए 6 हजार रूप्ए हमारे बताए गए नम्बर पर ऑनलाइन जमा कराओं फिर से फोन आया कि 6 हजार रूप्ए और जमा कराओं आपकी लॉटरी की राशि अभी आपके खाते में आ जाएगी। इसके बावजूद भी यह राशि उसके खाते में नही आई और झांसा देकर 12 हजार रूप्ए हडप लिए। पुलिस ने अज्ञात ठगों के विरूद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू की है।