प्रशासन शहरों के संग शिविर का संभागीय पर्यवेक्षक ने किया निरीक्षण
बयाना /भरतपुर/ राजीव झालानी
बयाना 26 अक्टूबर। प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत मंगलवार को कस्बे के भीतरबाडी मौहल्ला स्थित कोलीयों की अथाई पर शिविर का आयोजन कर शिविर में आए लोगों की पालिकाध्यक्ष विनोद अग्रवाल व अधिशाषी अधिकारी जीतेन्द्र गर्ग ने जनसुनवाई करते हुए विभिन्न समस्याआंे का मौके पर ही निस्तारण किया तथा कई समस्याओं के समाधान बावत् आवश्यक कार्रवाही हेतु संबंधित अधिकारीयों व कर्मचारीयों को आवश्यक निर्देश दिए। शिविर का भरतपुर के संभागीय पर्यवेक्षक पीएमआर रिणवां ने भी आकस्मिक निरीक्षण करते हुए शिविर में मौजूद अधिकारीयों व कर्मचारीयों से प्रशासन शहरों के संग अभियान व विभिन्न योजनाओं एवं पट्टा वितरण संबंधी जानकारी ली और मौजूद नागरिकों से भी सीधा संवाद करते हुए उन्हें भी सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व सुविधाओं एवं पट्टा अभियान का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान उन्होंने अभियान की प्रगति पर भी संतोष व्यक्त करते हुए सराहना की।