बैंक उपभोक्ता के बैग से बैंक में ही अज्ञात महिला ने 50 हजार किए पार
बयाना /भरतपुर/ राजीव झालानी
बयाना 26 अक्टूबर। बयाना कस्बे में सक्रिय अज्ञात गिरोह के चलते बैंक उपभोक्ताओं व भोले भाले ग्रामीणों के साथ रूपयों की ठगी व चकमा देकर रूप्ए पार करने की वारदातें थमने का नाम नही ले रही है। आए दिन ऐसी वारदातें होने और विभिन्न बैंक प्रशासन, पुलिस व मीडिया की ओर से उपभोक्ताओं को बार बार सजग किए जाने के बावजूद भी कई लोग ऐसी वारदातों के शिकार हो रहे है। मंगलवार को भी कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला अंडउआ निवासी युवक कमल धाकड पुत्र रामधन ने पुलिस कोतवाली में मामला दर्ज कराते हुए बताया है कि सोमवार को उसने कस्बे की पीएनबी बैंक शाखा में कृषि क्रेडिट कार्ड के खाते से 70 हजार रूपए निकाले थे। इन रूप्यों को अपने पिट्ठू बैग में रखकर कंधे पर लटका लिया और बैंक में ही दूसरे खाते में यह रूप्ए जमा कराने के लिए वह व उसका भाई स्लिप भरने लगे तभी एक अज्ञात महिला ने प्रार्थी के बैग की चैन खोलकर उसमें से 50 हजार रूप्ए की गड्डी निकालकर पार कर दी। यह घटना बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है और उसमें यह महिला वारदात करते दिखाई दे रही है। पुलिस अब बैंक के सीसीटीवी फुटेजों को खंगालकर महिला की पहचान व तलाश करने में जुटी है।