निःशुल्क मेगा नेत्र जांच शिविर में 148 नेत्र रोगियों को मिला जांच और उपचार
डीग / भरतपुर / पदम जैन
ड़ीग - 4 अक्टूबर लुपिन संस्था के स्थापना दिवस सप्ताह समारोह के अंतर्गत सोमवार को डीग के विज़न सेंटर पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमे 148 नेत्र रागियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में डॉ श्रॉफ चेरिटी आई हॉस्पिटल की ऑप्टम सर्ववस्वरी द्वारा 30 मोतियाबिंद नेत्र रोगियों को चिन्हित कर 15 रोगियों को सोमवार को ही ऑपरेशन के लिए बृज हैल्थ केअर वृन्दावन भेजा गया। 20 रोगियों को नजर के चश्मे दिए गए एवम 5 ग्लूकोमा से पीड़ित व्यक्तियों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया गया। शिविर में जरूरत मंद मरीजों को आंखों की समस्या से राहत के लिए दवाइयां निःशुल्क दी गई। कार्यक्रम में लुपिन के सुरेशचंद गुप्ता ने वताया कि संस्था द्वारा निःशुल्क नेत्र जांच का लाभ ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को मिले इस लिए शिविर से एक दिन पहले संस्था द्धारा समूचे उप खंड में प्रचार प्रसार कराया था। शिविर को सफल बनाने में अंशुल गुप्ता, कृष्णा सैनी ने सक्रिय योगदान दिया।