आदिवासी मीणा समाज हनुमानगढ़ की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

Oct 5, 2021 - 13:46
 0
आदिवासी मीणा समाज हनुमानगढ़ की मासिक बैठक का हुआ आयोजन

हनुमानगढ़/  अंकित सिंह राव


आदिवासी मीणा समाज हनुमानगढ़ की मासिक बैठक का मंगलवार को आयोजन किया गया।आदिवासी मीना समाज हनुमानगढ़ के प्रचार मंत्री पवन मीना ने बताया कि आदिवासी मीणा समाज हनुमानगढ़ की मासिक बैठक का आयोजन आदिवासी मीणा समाज के सामुदायिक केंद्र हनुमानगढ़ जंक्शन में अध्यक्ष बजरंगलाल मीना की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में अध्यक्ष महोदय ने सभी सदस्यों को मीणा सामुदायिक भवन हनुमानगढ़ के बारे में शुरू से लेकर आज तक की स्थिति से अवगत करवाया और सभी सदस्यों को मीणा समाज हनुमानगढ़ के बारे में अपने सुझाव व विचार रखने को आमंत्रित किया।
बैठक में रामकिशन सेवानिवृत नायब तहसीलदार, इंद्र चंद सी आई हनुमानगढ़, सुभाष कार्यालय अधीक्षक रेलवे, ब्रिज लाल प्रबंधक ग्रामीण बैंक सहित लगभग सभी उपस्थित सदस्यों ने क्रमवार समाज संबधित मुद्दों पर चर्चा की और अपने विचार और सुझाव सभी के सामने रखे। जिनमे से समाज हित मे कुछ प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किए गये।
इनके अतिरिक्त जिन सदस्यों के कुछ सवाल या संशय थे उनका भी बिंदुवार जवाब देकर अध्यक्ष महोदय ने उन सम्मानित सदस्यों को संतुष्ठ किया जिसको सदस्यों ने ध्वनिमत से स्वीकारा ।
बैठक में भामाशाह पप्पू राम  ठेकेदार व भामाशाह सुभाष  सेवानिवृत पंजीयन विभाग को उनके द्वारा निर्माण कार्य के लिए किये गए आर्थिक सहयोग के लिए सदस्यों द्वारा विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित कर तालियों से आभार व्यक्त किया गया।
बंसीधर महाकाली गैस एजेंसी पल्लू, मुंशी राम अध्यापक गोलूवाला, परमा राम समाज सेवक नोहर, कैलाश राजस्थान पुलिस व अन्य कई सम्मानित सदस्यों ने लगभग पहली बार बैठक में उपस्थित दर्ज करवाई और अपने विचार सभी के सामने सांझा किये व समाज की एकजुटता पर विशेष जोर दिया।
परमाराम समाज सेवक नोहर ने बताया कि दान देने से कभी घटता नहीं है। उन्होंने अवगत करवाया की पूर्व में उनके द्वारा 14 बिरानी, नोहर में स्कूल के निर्माण के लिए 8 बीघा जमीन दान किया गया है। जिसको सभी सदस्यों ने सराहा।
बैठक में सभी सदस्यों ने समाज के विभिन्न मुद्दों पर लगभग 5 घंटे तक सकारात्मक रूप से चर्चा की। आज की बैठक में सदस्यों ने भारी संख्या में अपनी उपस्थित दर्ज करवाई जिसका जोश देखते ही बनता था।
बैठक में अध्यक्ष बजरंग लाल  सेवानिवृत तहसीलदार,उपाध्यक्ष भागचंद सेवानिवृत चीफ रेलवे सुप्रिटेंडेंट, कोषाध्यक्ष दानाराम तहसीलदार हनुमानगढ़, सचिव हरिराम वन विभाग, सीआई हनुमानगढ़ इंद्र चंद, भामाशाह  पप्पू राम ठेकेदार, भामाशाह सुभाष चंद्र सेवानिवृत पंजीयन विभाग, संगठन मंत्री पप्पू राम राजस्थान पुलिस, प्रचार मंत्री पवन मीना जे टी ओ, बी एस एन एल, रावतसर इकाई सचिव  ब्रज लाल वरिष्ठ अध्यापक, समाज के वरिष्ठ साथी भींवाराम सेवानिवृत रेलवे विभाग, राम किशन  सेवानिवृत नायब तहसीलदार, सरदारा राम सेवानिवृत राजस्व विभाग, बंसीधर महाकाली गैस एजेंसी पल्लू, मुंशी राम अध्यापक, ब्रिज लाल प्रबंधक ग्रामीण बैंक,  दिनेश कनिष्ठ अभियंता बिजली विभाग, इंद्राज टी टी, बी एस एन एल, राजेन्द्र स्टेशन मास्टर रेलवे, सुभाष जी कार्यालय अधीक्षक, रेलवे,  दीपक चिकित्सा अधिकारी रेलवे, कैलाश राजस्थान पुलिस, आशुतोष राजस्थान पुलिस, हरकेश प्रबंधक सहकारी बैंक, सत्यनारायण अध्यापक, यादराम वरिष्ठ अध्यापक, प्रभु सिंह सहकारी बैंक, श्रीराम ,सांवर मल, प्यारेलाल, सुरेंद्र, रामखिलाड़ी, राजेन्द्र, घमंडी, बृजमोहन, धर्मेंद्र, हंसराज, मगन लाल, प्रेमराज, कप्तान सिंह सहित अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................