सामूहिक विवाह के लिए अब तक 11 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन
उदयपुरवाटी /गुढ़ागौड़जी / सुमेर सिंह राव
मैढ क्षत्रिय स्वर्णकार सामाजिक सेवा संस्था इस बार अनूठे अंदाज में सामूहिक विवाह का आयोजन कर रही है जिसमें वर तथा वधु पक्ष को विवाह में एक रुपया भी खर्च नही करना पड़ेगा।सामूहिक विवाह सम्मेलन 14 नवंबर को अजमीढ़ धाम जीणमाता में होगा। गुढ़ागौड़जी तहसील अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि सम्मेलन में 21 जोड़ों का लक्ष्य रखा गया है जिसमें अब तक 3 परिचय सम्मेलनों में 11 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है।रविवार को लालदास की बगीची स्थित शिव हनुमान मंदिर में चतुर्थ परिचय सम्मेलन के दौरान 21 युवक युवतियों का निशुल्क पंजीकरण किया गया। इस दौरान कैलाशचंद भामा जसनगर,श्याम भटालिया, सांवरमल डांवर झुंझुनूं,प्रभुदयाल छापरवाल, महेश कुमार डांवर, दिनेश कुमार नारनोली,शंकरलाल जमवाल,राकेश जोड़ा,सुमित्रा महायच,कमलेश मांडण,ममता कूकरा,कृष्णा सोनी सहित अनेक महिलाएं भी शामिल रही।